ऑनलाइन दाखिल-खारिज में तकनीकी खामी से परेशानी
पटना : जमीन की रजिस्ट्री में हो रहे फर्जीवाड़े पर रोक लगाने व लोगों की सुविधाओं के लिए राज्य सरकार ने ऑनलाइन दाखिल-खारिज की व्यवस्था 45 अंचलों में शुरू की. लेकिन जमीन का रेकॉर्ड तैयार नहीं होने व तकनीकी प्रक्रिया दुरुस्त नहीं होने की वजह से ऑनलाइन दाखिल-खारिज में परेशानी हो रही है. जिन अंचलों […]
पटना : जमीन की रजिस्ट्री में हो रहे फर्जीवाड़े पर रोक लगाने व लोगों की सुविधाओं के लिए राज्य सरकार ने ऑनलाइन दाखिल-खारिज की व्यवस्था 45 अंचलों में शुरू की. लेकिन जमीन का रेकॉर्ड तैयार नहीं होने व तकनीकी प्रक्रिया दुरुस्त नहीं होने की वजह से ऑनलाइन दाखिल-खारिज में परेशानी हो रही है.
जिन अंचलों में ऑनलाइन दाखिल-खारिज प्रक्रिया शुरू हुई है, वहां आवेदन ऑनलाइन लिये जा रहे हैं लेकिन तकनीकी प्रक्रिया दुरुस्त नहीं होने की बात कह कर काम के निष्पादन में देरी हो रही है. जमाबंदी पंजियों का डिजिटाइजेशन पूरा नहीं होने से अड़चनें आ रही हैं.
पटना जिले के दानापुर अंचल में ऑनलाइन दाखिल-खारिज ठीक से नहीं होने के कारण डीएम संबंधित सीओ सहित कर्मचारियों को फटकार लगा चुके हैं. ऑनलाइन दाखिल-खारिज करने में हल्का कर्मचारी से लेकर राजस्व कर्मचारी को जमीन की रिपोर्ट ऑनलाइन करनी है. जमीन का रिकॉर्ड दुरुस्त नहीं होने से जमीन की वास्तविक स्थिति का पता नहीं चल पा रहा है.
जमीन के रिकॉर्ड का सॉफ्टवेयर का काम पूरा नहीं होने से इसमें
परेशानी हो रही है. साथ ही कर्मचारियों के पूर्ण दक्ष नहीं होने से ऑनलाइन रिपोर्ट करने में दिक्कत हो रही है. पूर्णिया जिले के सदर अंचल में टेक्निकल फॉल्ट की वजह से काम का निष्पादन नहीं हो रहा है. यही स्थिति अन्य जिले की भी है, जहां ऑनलाइन काम शुरू हुआ है.