बढ़ायी जायेगी ट्रेनों की स्पीड बंद कराएं अवैध रेलवे क्रॉसिंग

पूमरे के एजीएम ने मंडल रेल अधिकारियों के साथ बैठक में दिया निर्देश पटना : पूर्व मध्य रेल के एजीएम अनूप कुमार ने सोमवार को दानापुर रेलमंडल के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें मंडल क्षेत्र में चल रही योजनाओं की समीक्षा की. एजीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पटना-मुगलसराय रेलखंड पर 110 किलोमीटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2018 8:36 AM
पूमरे के एजीएम ने मंडल रेल अधिकारियों के साथ बैठक में दिया निर्देश
पटना : पूर्व मध्य रेल के एजीएम अनूप कुमार ने सोमवार को दानापुर रेलमंडल के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें मंडल क्षेत्र में चल रही योजनाओं की समीक्षा की. एजीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पटना-मुगलसराय रेलखंड पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की जगह 130 किलोमीटर, दानापुर-पाटलिपुत्र रेलखंड पर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की जगह 90 किलोमीटर प्रति घंटे और बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की जगह 100 किलोमीटर प्रति घंटे ट्रेनों की स्पीड से ट्रेनें चलें, इसको लेकर सभी आवश्यक कार्यों को शीघ्र पूरा करें.
समीक्षा बैठक में बात सामने आयी कि पटना-गया रेलखंड पर स्थानीय लोगों ने अवैध तरीके से 45 जगहों पर रेलवे क्रॉसिंग फाटक बना दिया है, जिससे हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.
इस पर एजीएम ने निर्देश दिया कि जिला प्रशासन से सहयोग लेकर इन अवैध रेलवे क्रॉसिंगों को बंद कराने को लेकर शीघ्र विकल्प की तलाश सुनिश्चित करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टीटीई के रेस्ट रूम में प्राथमिकता के आधार पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराएं और रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार राजधानी एक्सप्रेस में तैनात टीटीई को नयी ड्रेस मुहैया कराना सुनिश्चित करें.
एजीएम ने इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों से कहा कि ट्रैक फेल्योर के बाद मेंटेनेंस के लिए स्टैंडर्ड टाइम निर्धारित करें, ताकि किसी परिस्थिति में ट्रेनों का परिचालन बाधित नहीं किया जा सके. बैठक में डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर, एडीआरएम अरविंद कुमार रजक सहित कई आलाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version