अब बीएलओ कर सकेंगे वोटर लिस्ट को अपडेट
सुमित कुमार पटना : मतदाता सूची को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के बाद अब निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूची की अपडेशन प्रणाली को भी ऑनलाइन करना शुरू कर दिया है. इस नयी प्रणाली के माध्यम से बूथ स्तर पर बीएलओ ( बूथ लेवल ऑफिसर) खुद ही अपने स्मार्टफोन के माध्यम से डेटा अपडेट कर सकेंगे. इसके […]
सुमित कुमार
पटना : मतदाता सूची को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के बाद अब निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूची की अपडेशन प्रणाली को भी ऑनलाइन करना शुरू कर दिया है. इस नयी प्रणाली के माध्यम से बूथ स्तर पर बीएलओ ( बूथ लेवल ऑफिसर) खुद ही अपने स्मार्टफोन के माध्यम से डेटा अपडेट कर सकेंगे. इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने बीएलओ डॉट कॉम पोर्टल लांच किया है.
इस पोर्टल पर बीएलओ को लॉगिन का अधिकार मिलेगा, जिससे वह बूथ से ही मतदाता सूची को अपडेट करने के साथ ही मतदाताओं की फोटो भी अपलोड कर सकेंगे. इससे अपडेशन में लगने वाले लंबे समय से निजात मिलेगी. फिलहाल देश के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसका ट्रायल चल रहा है. इस पर विस्तृत चर्चा के लिए 16-17 जनवरी को नयी दिल्ली में सभी राज्यों के निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक बुलायी गयी है.
इस बैठक में बिहार से उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विवेकानंद झा और उप निर्वाचन पदाधिकारी आर निलय शामिल होंगे.आंकड़ों की सुरक्षा पर भी होगी चर्चा : देश भर के राज्य निर्वाचन आयोग के पदाधिकारियों की बैठक में निर्वाचन के आंकड़ों की सुरक्षा पर भी चर्चा होगी. देशभर के तमाम मतदाताओं का डेटा भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसकी सुरक्षा के लिए हर राज्य में साइबर सिक्यूरिटी नोडल ऑफिसर तैनात किये गये हैं. नयी व्यवस्था में डेटा तक पहुंचने वाले हर अधिकारी की जानकारी आयोग को उपलब्ध होगी.
मतलब किसी अधिकारी द्वारा कितनी बार डेटा तक पहुंचा गया और उसमें क्या-क्या जानकारी बदली गयी, यह आयोग को पता चलता रहेगा. डेटा तक पहुंचने के लिए हर पदाधिकारी का प्रोटोकॉल निर्धारित होगा.