तख्त साहिब में पहुंच रही सिख संगत
पटना सिटी. तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में सिख संगतों के आने का सिलसिला कायम है. दो दिनों के अंदर देश के विभिन्न प्रांतों से लगभग 500 सिख संगत तख्त साहिब पहुंचे है. पंजाब और हरियाणा से लगभग 250 सिख संगत के साथ दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र व झारखंड समेत अन्य प्रांतों से सिख […]
पटना सिटी. तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में सिख संगतों के आने का सिलसिला कायम है. दो दिनों के अंदर देश के विभिन्न प्रांतों से लगभग 500 सिख संगत तख्त साहिब पहुंचे है.
पंजाब और हरियाणा से लगभग 250 सिख संगत के साथ दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र व झारखंड समेत अन्य प्रांतों से सिख संगत पहुंची है. जो तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब व बाल लीला गुरुद्वारा में ठहरी है.
सिख संगत कंगन घाट, गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा व गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा में मत्था टेक गुरुघर का आशीष ले रही है. संगत की बढ़ती भीड़ से तख्त साहिब के आसपास में मेला का दृश्य बन गया है.