17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटपाथ दुकानदारों के गोदाम में लगी आग, कपड़े-जूते जले

पटना : न्यू मार्केट में एक गोदाम में सोमवार की सुबह आग लग गयी. चिनगारी बिजली के शॉर्ट सर्किट से निकली और पूरे सामान को जलाकर राख कर दी. गोदाम में रेडीमेड कपड़े व जूते-चप्पल थे. घटना के दौरान आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर बिग्रेड को फोन किया. मौके पर पांच दमकल […]

पटना : न्यू मार्केट में एक गोदाम में सोमवार की सुबह आग लग गयी. चिनगारी बिजली के शॉर्ट सर्किट से निकली और पूरे सामान को जलाकर राख कर दी. गोदाम में रेडीमेड कपड़े व जूते-चप्पल थे. घटना के दौरान आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर बिग्रेड को फोन किया.
मौके पर पांच दमकल पहुंची. काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. इस बीच गोदाम में मौजूद सबकुछ राख हो चुका था. अागलगी में करीब 10 लाख रुपये के सामान नष्ट हाे गये. दरअसल पटना जंक्शन के बाहर फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले धर्मनाथ और अमर रेडीमेड कपड़ा और जूता चप्पल बेचते हैं. दोनों ने न्यू मार्केट में एक गोदाम ले रखा है. रात में दुकान बंद करने के बाद सारा सामान वहीं पर स्टोर करते हैं. सोमवार की अहले सुबह गोदाम में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. जब तक आग बुझायी गयी तब तक सबकुछ जलकर खाक हो गयी.
शराब पीने व सप्लाई करने में 46 गिरफ्तार
पटना. आॅपरेशन विश्वास के तहत पटना पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में छापेमारी करके 46 लोगों को शराब पीने और सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से देसी शराब 73.6 लीटर, महुआ शराब 13.5 लीटर बरामद किया गया है. वहीं, अंग्रेजी शराब 101 बोतल बरामद किये गये हैं. पुलिस ने एक सूमो गाड़ी भी बरामद कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें