पटना : गांधी मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह व 21 जनवरी को बाल विवाह व दहेज प्रथा के उन्मूलन के लिए आयोजित मानव शृंखला को लेकर 16 जनवरी से आम लोगों की इंट्री पर रोक लगा दी गयी है. वहीं, मॉर्निंगवॉक करनेवालों को 24 जनवरी तक इंट्री मिलेगी. इसके बाद 10 बजे से परिसर के सभी गेटों को बंद कर दिया जायेगा. परिसर में उन्हीं लोगों को इंट्री मिलेगी, जिनके पास आईकार्ड होगा. इनके अलावा सभी लोगों की इंट्री पर रोक रहेगी. मॉर्निंगवॉक करनेवाले भी 24 जनवरी तक ही परिसर में जा पायेंगे.
24 जनवरी को सील हो जायेगा गांधी मैदान
24 से 26 जनवरी तक सुबह सैर करनेवाले लोगों को भी गांधी मैदान में जाने नहीं दिया जायेगा और पूर्ण रूप से गेट को बंद कर परिसर को सील कर दिया जायेगा. समारोह की सुबह में सभी गेट को खोल कर आमलोगों व वीआईपी को परिसर में आने दिया जायेगा, लेकिन 24 से 26 तक परिसर में वहीं लोग आयेंगे, जिनको अधिकारियों से अनुमति मिली होगी. इस दौरान बैरिकेडिंग से लेकर परिसर के गड्ढे को भरा जायेगा.
इन विभागों की होगी झलकियां
गणतंत्र दिवस के अवसर पर 11 विभागों की झांकियां निकलेगी. झांकियों में सरकार के सात निश्चय, शराबबंदी, दहेज प्रथा व बाल विवाह उन्मूलन की झलकियां दिखायी देंगी. उद्योग विभाग की ओर से स्टार्टअप व बिहार राज्य बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से सरकार की शराबबंदी से संबंधित झांकी दिखायी जायेगी. शराबबंदी के बाद बिहार के घरों में लौटी खुशहाली और खुद को मजबूत करने की महिलाओं की सफलता की कहानी बतायी जायेगी. गणतंत्र दिवस पर उद्योग विभाग, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, कला-संस्कृति व युवा विभाग, जीविका, सहकारिता विभाग, बिहार राज्य बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राज्य स्वास्थ्य समिति, पंचायती राज विभाग, सूचना व जनसंपर्क विभाग की ओर से झांकी निकाली जायेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने बताया कि गांधी मैदान में मानव शृंखला व गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा के इंतजाम के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिये गये हैं. गणतंत्र दिवस समारोह में आये लोगों की जांच होगी और उसके बाद उनको परिसर में जाने दिया जायेगा. परिसर में टीओपी रहेगा, जहां पुलिस के जवान रहेंगे.