बिहार में सर्दी का सितम के बीच आज से खुलेंगे स्कूल, इधर राजधानी ने पकड़ी रफ्तार, बाकी ट्रेनें लेट

नहीं मिल रही शीतलहर से राहत, सुबह और शाम कनकनी बरकरार पटना : कोल्ड डे की मौसमी दशा में 17 जनवरी से स्कूल खुलने जा रहे हैं. हालांकि, दो जनवरी से पटना कोल्ड डे की चपेट में है. जिसकी वजह से स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था. कोल्ड डे के कारण स्कूलों में तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2018 5:58 AM
नहीं मिल रही शीतलहर से राहत, सुबह और शाम कनकनी बरकरार
पटना : कोल्ड डे की मौसमी दशा में 17 जनवरी से स्कूल खुलने जा रहे हैं. हालांकि, दो जनवरी से पटना कोल्ड डे की चपेट में है. जिसकी वजह से स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था.
कोल्ड डे के कारण स्कूलों में तीन बार अवकाश की तिथि बढ़ायी गयी, जो 16 जनवरी तक थी. मंगलवार को भी पटना कोल्ड डे व कोहरे की चपेट में रहा. इसके बावजूद डीएम के निर्देश पर सभी सरकारी व निजी स्कूलों को बुधवार से खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है.मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक मौसम के बदलाव की संभावना बेहद कम है.
पटना व नाॅर्थ बिहार के लगभग सभी जिले अभी कोहरे व ठंड की चपेट में रहेंगे. इस ठंड से पटना के लोगों को कम-से-कम दो दिनों तक राहत नहीं मिलेगी. सुबह और शाम में तेज ठंड रहेगी. मंगलवार की सुबह पटना सहित कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा. धूप देर से निकली. पटना का अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के बाद भी शहर कोल्ड डे की चपेट में रहा. मंगलवार को पटना का अधिकतम पारा 17.0 व न्यूनतम पारा 7.7 रहा.
10 बजे के बाद से चलेगी क्लास
डीएम ने दिया स्कूल खोलने का निर्देश : जिलाधिकारी कुमार रवि ने बुधवार से सभी निजी व सरकारी स्कूलों को खोलने का आदेश दिया है. सभी स्कूल 10 बजे के बाद से खुलेंगे. नये आदेश तक स्कूल की टाइमिंग को बदला नहीं जायेगा. अगर कोई स्कूल 10 बजे के पहले खुलेंगे तो स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई होगी.
रहें सावधान
कंपकंपाती ठंड के साथ चल रही तेज हवाओं ने पटना वासियों के सामने मुश्किल खड़ी कर दी है. गर्म कपड़े पहने के बावजूद लोग मौसमी बीमारी का शिकार हो जा रहे हैं. नतीजन शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों में मौसमी बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.
पीएमसीएच, गार्डिनर रोड अस्पताल के मेडिसिन ओपीडी में मौसमी बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. जिन मरीजों की स्थिति गंभीर मिल रही है, उन्हें वार्ड में भर्ती कर इलाज करना पड़ रहा है. विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि ठंड में होनेवाली बीमारी को ठीक होने में समय लग जाता है. ऐसे में लोगों को अपने प्रति विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. डॉक्टरों का कहना है कि हल्की बीमारी में लोग एहतियात नहीं बरतते और अचानक गर्म कमरे से ठंड में निकल जाते हैं..
एक बजे के बाद उतरा पहला विमान
धुंध की वजह से मंगलवार सुबह दृश्यता की स्थिति बहुत खराब रही. रनवे के आसपास सुबह 9 बजे तक यह 600 मीटर से नीचे थी. दोपहर 1 बजे के बाद ही यह लैंडिंग के लिए निर्धारित न्यूनतम सीमा 1200 मीटर से ऊपर जा सकी. इसके बावजूद एयर ट्रैफिक मैंनेजमेंट द्वारा सभी 26 विमानों की लैंडिंग व टेकऑफ कराया गया.
को संपन्न किया गया. हलांकि इस दौरान कई विमानों को आधे से एक घंटे तक हवा में चक्कर लगाना पड़ा. पटना एयरपोर्ट पर उतरने वाली पहली फ़्लाइट गो एयर की G8272 रही. बंगलुरु से देर से उड़ने के बावजूद इसे पटना एयरपोर्ट के ऊपर लगभग एक घंटे तक हवा में चक्कर लगाना पड़ा. दोपहर 1.17 में यह पटना एयरपोर्ट पर उतरी जबकि पटना के आसमान में 12 बजे ही पहुंच गई थी.
स्पाइस जेट की हैदराबाद से पटना आने वाली फ्लाइट SJ831 दोपहर 1.22 में पटना एयरपोर्ट पर उतरी. उसके बाद इंडिगो की फ्लाइट लैंड हुई. दोपहर 1.47 में गो एयर की फ्लाइट G8273 यहां से उड़ने वाली पहली फ्लाइट बनी. उसके बाद विमानों के उड़ने उतरने का सिलसिला शुरू हुआ जो रात 10 बजे तक चलता रहा. इस दौरान टर्मिनल भवन के भीतर यात्रियों की भीड़ लगी रही और उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी. लंबी लाइन के कारण टर्मिनल भवन में प्रवेश के लिए भी यात्रियों को जद्दोजहद करनी पड़ी.
60 से अधिक मरीज आ रहे रोजाना
पीएमसीएच के मेडिसिन ओपीडी में रोज करीब 60 से ज्यादा मौसमी बीमारी से पीड़ित मरीज आ रहे हैं. अधीक्षक डॉ दीपक टंडन ने बताया कि सांस लेने में तकलीफ, बुखार के अलावा सबसे ज्यादा मरीज जोड़ों में दर्द व ब्लड प्रेशर के आ रहे हैं.
राजधानी ने पकड़ी रफ्तार, पर बाकी ट्रेनें लेट
मंगलवार को ट्रेन परिचालन में थोड़ा सुधार हुआ है. मंगलवार को राजधानी एक्सप्रेस 2:13 घंटे की देरी से पहुंची, जबकि, पहले राजधानी एक्सप्रेस छह से 18 घंटे की देरी से पहुंच रही थी. वहीं, मगध, संपूर्ण क्रांति, विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का विलंब परिचालन जारी है.
देरी से जंक्शन पहुंचीं ट्रेनें
मगध एक्सप्रेस 13:15 घंटे
राजधानी एक्सप्रेस 2:15 घंटे
संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस 6:15 घंटे
श्रमजीवी एक्सप्रेस 8:40 घंटे
विक्रमशिला एक्सप्रेस 9:30 घंटे
ब्रह्मपुत्रा मेल 6 घंटे
कोटा-पटना एक्सप्रेस 6:50 घंटे

Next Article

Exit mobile version