बिहार : ‘शॉटगन’ के दही-चूड़ा भोज में नहीं पहुंचे कोई भाजपा नेता

पटना : शाॅटगन के नाम से मशहूर पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की ओर से मंगलवार को दिये गये भोज में कोई बड़े भाजपाई नहीं पहुंचे. पटना शहर के सभी विधायक भी नदारत थे. अपनी पार्टी से नाराज चले रहे शत्रुघ्न सिन्हा की ओर से गार्डिनर रोड अस्पताल परिसर के हीमोफिलिया वार्ड में दही-चूड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2018 6:05 AM
पटना : शाॅटगन के नाम से मशहूर पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की ओर से मंगलवार को दिये गये भोज में कोई बड़े भाजपाई नहीं पहुंचे. पटना शहर के सभी विधायक भी नदारत थे. अपनी पार्टी से नाराज चले रहे शत्रुघ्न सिन्हा की ओर से गार्डिनर रोड अस्पताल परिसर के हीमोफिलिया वार्ड में दही-चूड़ा का भोज दिया गया था.
उनके कार्यालय से जो सूचना भेजी गयी थी उसमें बताया गया कि पटना साहिब के सभी विधायक सहित पटना की मेयर, डिप्टी मेयर, जिला व मंडल अध्यक्ष को आमंत्रित किया गया है.
भोज में न तो कोई विधायक नजर आये और न कोई भाजपाई. सभी ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाये रखी. मालूम हो कि शत्रुघ्न सिन्हा के बयानों के कारण कई बार पार्टी को असहज महसूस हुआ है. उन्होंने कई बार पार्टी नेतृत्व पर भी सवाल उठाये हैं.

Next Article

Exit mobile version