कक्षा पांच तक सरकारी और निजी स्कूल 19 तक बंद, ऊपर की कक्षाएं 10:30 AM से 2:30 PM तक चलेंगी
पटना : पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने सुबह में हो रहे घने कोहरे व ठंड को देखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों की कक्षा 19 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है. पटना अब भी कोल्ड डे की चपेट में है. इस कारण छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका […]
पटना : पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने सुबह में हो रहे घने कोहरे व ठंड को देखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों की कक्षा 19 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है. पटना अब भी कोल्ड डे की चपेट में है. इस कारण छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका होती है. जिलाधिकारी कुमार रवि ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत यह निर्देश दिया है. साथ ही कहा है कि यह आदेश सरकारी एवं निजी विद्यालयों पर सामान्य रूप से प्रभावी होगा. साथ ही जो स्कूल प्रबंधन इस निर्देश को नहीं मानेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि ठंड की वजह से स्कूलों का अवकाश बढ़ाने की कवायद इस सीजन में चौथी बार की गयी है.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, जिलाधिकारी ने सभी सरकारी और निजी विद्यालय कक्षा पांच तक के शैक्षणिक कार्य 19 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है. वहीं, कक्षा पांच से ऊपर की कक्षाओं में शैक्षणिक कार्य 19 जनवरी तक 10:30 AM से पहले और 2:30 PM के बाद नहीं किये जाने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा है कि यह आदेश सरकारी एवं निजी विद्यालयों पर सामान्य रूप से प्रभावी होगा. साथ ही जो स्कूल प्रबंधन यह निर्देश नहीं मानेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.