तेजस्वी ने बोला मीडिया पर हमला, नीतीश को कहा – संघ की संगत का असर है, पढ़ें
पटना : लालू के छोटे बेटे और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर केंद्र सरकार, नीतीश कुमार और मीडिया पर हमला बोला है. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा है कि नीतीश सरकार के सहयोगी और केंद्रीय मंत्री कह रहे है कि नीतीश पर हमले जदयू के लोग ही करा रहे है, लेकिन कुछ […]
पटना : लालू के छोटे बेटे और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर केंद्र सरकार, नीतीश कुमार और मीडिया पर हमला बोला है. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा है कि नीतीश सरकार के सहयोगी और केंद्रीय मंत्री कह रहे है कि नीतीश पर हमले जदयू के लोग ही करा रहे है, लेकिन कुछ बिकाऊ चैनल है कि उन्हें ऐसी खबरों से कोई लेना-देना नहीं. जदयू के तीन राज्यसभा सांसद पार्टी छोड़ गये लेकिन इनको कुछ टूट दिखाई नहीं देती. इन्हें तो बस गांधी जी दिखाई देते है. तेजस्वी ने मीडिया पर तंज भी कसा है.
नीतीश सरकार के सहयोगी और केंद्रीय मंत्री कह रहे है कि नीतीश पर हमले जदयू के लोग ही करा रहे है।लेकिन कुछ बिकाऊ चैनल है कि उन्हें ऐसी ख़बरों से कोई लेना-देना नहीं। जेडीयू के तीन राज्यसभा सांसद पार्टी छोड़ गए लेकिन इनको कुछ टूट दिखाई नहीं देती।इन्हें तो बस गांधी जी दिखाई देते है। pic.twitter.com/xR5BxqNgYO
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 17, 2018
एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने कहा है कि नीतीश कुमार अब महादलितों को पिटवाने के बाद अपने बाहुबली विधायकों से बाबा साहेब की प्रतिमा और प्रतिमा स्थल पर कब्जा करवा रहे है. संघ की संगत का असर है.
नीतीश कुमार अब महादलितों को पिटवाने के बाद अपने बाहुबली विधायकों से बाबा साहेब की प्रतिमा और प्रतिमा स्थल पर कब्ज़ा करवा रहे है। संघ की संगत का असर है।https://t.co/uNViVQuTDS
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 16, 2018
वहीं आगे तेजस्वी ने कहा है कि अपने पिता से जब जेल में मिल रहा था, तब यह लेख लिखने वाले मिश्रा जी और सिन्हा जी जेल में बैठकर हवन और मंत्रोचार कर रहे थे. अपने संकीर्ण विचारों की नग्नता को ये इस चैनल के मार्फत प्रदर्शित कर रहे है. यह न्यूज नहीं इनका व्यूज है. जब शेर और शेर के बच्चे मिलते है तब रोते नहीं, शिकार करते है.
अपने पिता से जब जेल मे मिल रहा था तब यह लेख लिखने वाले मिश्रा जी और सिन्हा जी जेल में बैठकर हवन और मंत्रोचार कर रहे थे।अपने संकीर्ण विचारो की नग्नता को ये @aajtak के मार्फ़त प्रदर्शित कर रहे है। ये News नहीं इनका Views है।जब शेर और शेर के बच्चे मिलते है तब रोते नहीं शिकार करते है https://t.co/f0kkZSvEa7
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 16, 2018
तेजस्वी ने आगे लिखा है कि आदरणीय लालू जी जेल में बंद है, उनके चाहने वाले को मिलने नहीं दिया जा रहा, फिर भी प्रतिदिन हजारों की संख्या में उनसे मिलने वालों का तांता जेल के बाहर क्यों लगा रहता है? ऐसा क्या है कि लालू यादव जी में? नीतीश कुमार और उनके आका मोदी को इस पर शोध करना चाहिए. राजनीतिक प्रेक्षकों का मानना है कि तेजस्वी के इस ट्वीट के बाद बिहार में राजनीतिक घमसान तेज होगा और विरोधी दलों की ओर से भी ट्वीट के जरिये हमला बोला जा सकता है.
आदरणीय लालू जी जेल में बंद है, उनके चाहने वाले को मिलने नहीं दिया जा रहा फिर भी प्रतिदिन हज़ारों की संख्या में उनसे मिलने वालों का तांता जेल के बाहर क्यों लगा रहता है? ऐसा क्या है @laluprasadrjd जी में? नीतीश कुमार और उनके आका मोदी को इस पर शोध करना चाहिएhttps://t.co/OdvwAPE4we
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 16, 2018
यह भी पढ़ें-
लालू को अंदर ही अंदर खाये जा रही है यह बड़ी चिंता, आखिर क्या होगा उनके…