नीतीश कुमार पर हमले के पीछे राजद और शराब माफिया : सुशील मोदी

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्य के मुख्य विपक्षी दल राजद आज आरोप लगाया कि उसने शराब माफिया के साथ मिलीभगत कर पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर हमला करवाया. सुशीलमोदी ने आज ट्वीट कर कहा कि पुलिस ने बक्सर के नंदन गांव से बड़ी मात्रा में शराब बरामद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2018 10:33 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्य के मुख्य विपक्षी दल राजद आज आरोप लगाया कि उसने शराब माफिया के साथ मिलीभगत कर पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर हमला करवाया. सुशीलमोदी ने आज ट्वीट कर कहा कि पुलिस ने बक्सर के नंदन गांव से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की थी, जिसका बदला लेने के लिए पूरी तैयारी के साथ मुख्यमंत्री पर हमला कराया गया.

सुशील मोदी ने आगे कहा है कि नंदन गांव के दोनों वार्ड तक बिजली पहुंच चुकी है और घरों में नल का पानी मिल रहा है, जबकि विपक्ष शराब माफिया का साथ देने के लिए विकास से असंतोष की झूठी कहानी गढ़ रहा है. उन्होंने नीतीश कुमार नीत बिहार में पिछली महागठबंधन सरकार में शामिल रही राजद के प्रमुख लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि जो कभी शराबबंदी के पक्ष में हाथ थामे खड़े थे, वे आज शराब माफिया के साथ हो गये.

उल्लेखनीय है कि बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्णशराबबंदी लागू है. करोड़ों रुपये के चारा घोटाला से जुड़े एक मामले में सजा सुनाये जाने पर झारखंड के रांची स्थित एक जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने महागठबंधन सरकार के कार्यकाल के दौरान गत वर्ष 21 जनवरी को शराबबंदी को लेकर लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए बिहार में बनायी गयी मानव श्रृंखला के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पटना के गांधी मैदान में उनका हाथ पकड़े खड़े रहे थे.

ये भी पढ़ें… बिहार : विधानसभाचुनाव लड़चुकी महिला प्रत्याशी 5 दिन से गायब, मामला दर्ज

Next Article

Exit mobile version