ट्रक के धक्के से मां की गोद में आठ माह के बच्चे की मौत

पटना: पाटलिपुत्र थाने के कुर्जी मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह एक ट्रक ने मां-बेटे को कुचल दिया. आठ माह के बच्चे हिमांशु की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि मां रेणु देवी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. चालक भागने में सफल : घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2014 6:43 AM

पटना: पाटलिपुत्र थाने के कुर्जी मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह एक ट्रक ने मां-बेटे को कुचल दिया. आठ माह के बच्चे हिमांशु की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि मां रेणु देवी गंभीर रूप से घायल हो गयीं.

चालक भागने में सफल : घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया, लेकिन चालक भागने में सफल रहा. लोगों ने थोड़ी देर के लिए सड़क भी जाम कर दी. जख्मी मां को इलाज के लिए पीएमसीएच के आइसीयू में भरती कराया गया है. बच्चे के पिता सुरेश राय दीघा के नकटा दियारा के रहनेवाले हैं और मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

बच्चे को डॉक्टर से दिखाना था : रेणु देवी अपने आठ माह के बेटे को डॉक्टर के पास लेकर जा रही थीं. बेटे की तबीयत खराब थी और कुर्जी मोड़ पर एक चिकित्सक को दिखाना था. रेणु देवी अपने बेटे को गोद में लिये ऑटो से उतरीं और रास्ता पार करने के बाद दूसरी ओर जाने लगीं. इसी बीच ट्रक ने कुचल दिया. सुरेश राय व रेणु देवी की शादी 12 साल पहले ही हुई थी. काफी मन्नत व पूजा-पाठ के बाद आठ माह पहले बेटे का जन्म हुआ था. ईश्वर ने काफी वर्षो के बाद एक बेटा दिया था. लेकिन, वह भी सड़क दुर्घटना का शिकार बन गया.

Next Article

Exit mobile version