Advertisement
बिहार : हॉस्टल से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद..जानिए फिर क्या हुआ
पटना विश्वविद्यालय के इकबाल हॉस्टल में झोले में टांग रखा था विस्फोटक पटना : पटना विश्वविद्यालय के पटना कॉलेज कैंपस में स्थित इकबाल हॉस्टल परिसर में स्थित खंडहरनुमा कमरे से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. सारा विस्फोटक डिब्बे में बंद था. विस्फोटक में पोटाश और अन्य केमिकल शामिल हैं. कमरे से […]
पटना विश्वविद्यालय के इकबाल हॉस्टल में झोले में टांग रखा था विस्फोटक
पटना : पटना विश्वविद्यालय के पटना कॉलेज कैंपस में स्थित इकबाल हॉस्टल परिसर में स्थित खंडहरनुमा कमरे से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. सारा विस्फोटक डिब्बे में बंद था. विस्फोटक में पोटाश और अन्य केमिकल शामिल हैं. कमरे से काफी सुतली व मेन्टास पत्थर, शीशा, कील, गिट्टी के छोटे-छोटे टुकड़े भी बरामद किये गये हैं.
पुलिस के मुताबिक इससे सुतली बम बनाये जाने की योजना रही होगी. आशंका जतायी जा रही है कि अगले माह फरवरी में होनेवाले छात्र संघ चुनाव के दौरान पटना विश्वविद्यालय को बरामद विस्फोटक के जरिये दहलाने की योजना थी. थाने में अज्ञात के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. दो छात्रों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
-कार्रवाई का दिया निर्देश, बनेगी इकबाल हॉस्टल की बाउंड्री
– पहले भी पटना विवि में बरामद हो चुका है विस्फोटक
-मारपीट की जांच में लॉ हॉस्टल की सीढ़ी के नीचे से पुलिस ने विस्फोटक पाया था.
-सैदपुर हॉस्टल की छत पर पानी की टंकी की आड़ में छात्र बम बनाते पकड़ाये थे.
-स्थानीय लोगों से मिंटो व जैक्शन के छात्रों ने मारपीट की थी और ताबड़तोड़ बमबाजी कर इलाके को दहला दिया था.
-बीएन कॉलेज छात्रावास के छात्राें ने हाल में ही सब्जी विक्रेताओं से मारपीट की थी और लाठी-डंडे से हमला कर दिया था. साथ ही उनकी सब्जी को फेंक दिया था.
-जैक्शन हॉस्टल में छापेमारी के दौरान तलवार भी बरामद की जा चुकी है. हालांकि, उस समय हॉस्टल खाली करा दिया गया था.
चेकिंग के दौरान श्वान दस्ते ने पकड़ा विस्फोटक को
जानकारी के मुताबिक इन दिनों पटना विवि में सरस्वती पूजा को लेकर सरगर्मी बढ़ी हुई है. इसके बाद एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर हर हॉस्टल की चेकिंग की जा रही है. इसमें डॉग स्कवायड की भी मदद ली जा रही है. इसी दौरान पुलिस डॉग स्कवायड की मदद से इकबाल हॉस्टल के पीछे एक खंडहरनुमा कमरे में दीवार पर टंगे झोले तक पहुंची.
झोला चेक किया, तो उसमें विस्फोटक मिला. इसके अलावा पुलिस को भी गुप्त सूचना मिली थी कि सरस्वती पूजा को लेकर पटना विश्वविद्यालय में भारी मात्रा में विस्फोटक रखा हुआ है. पुलिस ने जिस स्थिति में विस्फोटक को बरामद किया गया है, वह बम बनाने की अंतिम प्रक्रिया में थी. बस उस विस्फोटक भरे डिब्बे को सुतली से कस कर लपेटना बाकी था. सुतली लपेटने के बाद वह देसी बम बन जाता और उससे किसी पर भी हमला किया जा सकता है. पीरबहोर थानाध्यक्ष गुलाम सरवर की मानें, तो जितना विस्फोटक बरामद किया गया है, उससे केवल छह देसी बम बनाये जा सकते हैं.
इकबाल व नूतन छात्रावास में रहते हैं छात्र
छात्रों की आपस में और स्थानीय लोगों से मारपीट व बमबाजी के मामले में पहले ही जैक्शन व मिंटो हॉस्टल को खाली कराया जा चुका है. उसमें किसी छात्र को कमरा नहीं दिया गया है. जबकि, इकबाल व नूतन छात्रावास में छात्रों को कमरा दिया जा चुका है और उसमें छात्र रह रहे हैं. ये सभी हॉस्टल पटना कॉलेज के हैं.
कुलपति ने किया हॉस्टल का निरीक्षण
पटना विश्वविद्यालय के इकबाल हॉस्टल में पुलिस द्वारा शराब की बोतलें व सुतली बम बनाने का सामान मिलने के बाद विवि के कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह ने इकबाल हॉस्टल का निरीक्षण किया.
उनके साथ विवि के प्रॉक्टर प्रो जीके पलइ, स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो एनके झा, पटना कॉलेज के प्राचार्य प्रो एजाज अली अरशद समेत कई अन्य अधिकारी व शिक्षक भी मौजूद थे.वहां पाया कि पीछे की बाउंड्री टूटी हुई है, जिससे असामाजिक तत्व हॉस्टल में आ जाते हैं और गलत गतिविधियों में लिप्त रहते हैं. कुलपति ने प्राचार्य को जल्द बाउंड्री बनवाने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement