CM नीतीश को केंद्र ने दी Z+ सुरक्षा, बक्सर में हुए हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लिया फैसला

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब एनएसजी के सुरक्षा घेरे में रहेंगे. साथ ही उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान भी तैनात होंगे. विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा के दौरान बक्सर जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हुए हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा के घेरे को मजबूत करने का आदेश शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2018 11:03 PM

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब एनएसजी के सुरक्षा घेरे में रहेंगे. साथ ही उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान भी तैनात होंगे. विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा के दौरान बक्सर जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हुए हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा के घेरे को मजबूत करने का आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया.

केंद्र सरकार द्वारा Z+ सुरक्षा दिये जाने के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार के अलावा देश में अन्य स्थानों पर भी Z+ सुरक्षा मिलेगी. अब तक मुख्यमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसएसजी (स्टेट सिक्योरिटी ग्रुप) की थी. इसमें सभी कमांडो बिहार पुलिस के होते हैं. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में अब तक केंद्रीय बलों के जवान की तैनाती नहीं थी. अब केंद्र सरकार द्वारा Z+ सुरक्षा मिलने के बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा में एनएसजी, सीआरपीएफ के साथ-साथ राज्य पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version