ई-चालान आदेश के विरुद्ध ईंट नहीं बेचने का निर्णय
फतुहा : शुक्रवार को महारानी चौक स्थित एक हाॅल में पटना जिला के ईंट निर्माता संघ की बैठक हुई. अध्यक्षता करते हुए सुरेश यादव ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बिहार सरकार द्वारा ईंट निर्माताओं के विरुद्ध माइनिंग विभाग द्वारा ई- चालान लागू करने संबंधित आदेश जारी किया गया […]
फतुहा : शुक्रवार को महारानी चौक स्थित एक हाॅल में पटना जिला के ईंट निर्माता संघ की बैठक हुई. अध्यक्षता करते हुए सुरेश यादव ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बिहार सरकार द्वारा ईंट निर्माताओं के विरुद्ध माइनिंग विभाग द्वारा ई- चालान लागू करने संबंधित आदेश जारी किया गया है.
विभाग के इस फैसले का ईंट निर्माताओं ने विरोध करने करते हुए ईंट नहीं बेचने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि इस नियम के विरुद्ध के बिहार सरकार के मुखिया से मिल कर ईंट निर्माता संघ द्वारा अपनी मांग रखी जायेगी. उन्होंने बताया कि संघ इस आदेश के विरुद्ध उच्च न्यायालय का भी दरवाजा खटखटायेगा.
हॉकर्स के निधन पर दी श्रद्धांजलि
पटना सिटी. पत्र-पत्रिका जागरूक हाकर्स संघ की ओर से वयोवृद्ध हॉकर्स रामेश्वर प्रसाद (82 वर्ष) के निधन पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा की गयी. चौक सेंटर पर मनोज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित सभा में रामभजन यादव, जमाल खान, सुनील मेहता, विजय साव, गणेश, काजू सिन्हा, गौरव कुमार, बबलू सिंह, शमशेर खान, रामजी गुप्ता, संजय केसरा, कृष्ण कन्हैया, अर्जुन व अनिल समेत अन्य ने दिवगंत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.