बिक्रम के 115 लाभार्थियों को जल्द मिलेगी दूसरी किस्त
पटना : बिक्रम प्रखंड के 115 लाभुकों को नौ महीने बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त की राशि नहीं मिलने के मामले को नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने गंभीरता से लिया है. शुक्रवार को इससे संबंधित खबर ‘दूसरी किस्त का इंतजार, आसमान के नीचे रह रहे लाभार्थी ’ प्रकाशित […]
पटना : बिक्रम प्रखंड के 115 लाभुकों को नौ महीने बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त की राशि नहीं मिलने के मामले को नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने गंभीरता से लिया है.
शुक्रवार को इससे संबंधित खबर ‘दूसरी किस्त का इंतजार, आसमान के नीचे रह रहे लाभार्थी ’ प्रकाशित होने के बाद मंत्री ने खुद अधिकारियों को बुला कर मामले की पूरी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जिन 115 लाभुकों ने पहली किस्त की राशि से आवास तैयार कर लिया है, उनको तुरंत इसकी दूसरी किस्त की राशि मुहैया करायी जाये. केंद्र सरकार से दूसरी किस्त की राशि मिलने पर बाकी बचे 375 लाभार्थियों को राशि उपलब्ध करायी जायेगी.