Advertisement
आजादी के 70 साल बाद भी महावीर टोला दीये के सहारे
सुयेब खान मनेर : देश को आजाद हुए 70 बीत गये और सब कुछ बदल गया, लेकिन मनेर प्रखंड की किता चौहत्तर पूर्वी पंचायत का एकमात्र गांव महावीर टोला आज तक वहीं के वहीं रह गया है. देश के आजादी के सात दशक के बाद भी महावीर टोला गांव में आज तक बिजली नहीं पहुंची […]
सुयेब खान
मनेर : देश को आजाद हुए 70 बीत गये और सब कुछ बदल गया, लेकिन मनेर प्रखंड की किता चौहत्तर पूर्वी पंचायत का एकमात्र गांव महावीर टोला आज तक वहीं के वहीं रह गया है. देश के आजादी के सात दशक के बाद भी महावीर टोला गांव में आज तक बिजली नहीं पहुंची है.
दुनिया आज चांद व मंगल पर पहुंच गयी है, लेकिन महावीर टोला गांव कटाव के साथ-साथ बिजली नहीं होने का दंश झेल रहा है. इस गांव में बिजली का पोल व तार एक साल पहले ही पहुंचाया गया, लेकिन गांव को बिजली नसीब नहीं हुई. महावीर टोला गांव की आबादी करीब एक हजार के आसपास है. आज भी यह गांव दीये और लालटेन के सहारे है.
महावीर टोला गांव से चंद कदम की दूरी पर छिहत्तर गांव है, जो रात भर बिजली से रोशन रहता है. विद्युत विभाग के पदाधिकारी का व्यवहार भी इस गांव के साथ सौतेला-सा लगता है.गांंव के विनोद कुमार, सुबोध राय, प्रमिला देवी आदि का कहना है कि किता चौहत्तर पूर्वी पंचायत का एकमात्र ऐसा यह गांव है कि जो सभी विकास योजनाओं से दूर है. बिजली का पोल व तार गांव तक पहुंच गया, लेकिन यहां अब तक बिजली नहीं पहुंच सकी है.
जनप्रतिनिधि भी अपना मतलब पूरा करने के लिए चुनाव के वक्त दिखाई पड़ते हैं. चुनाव खत्म होते ही वे लोग दोबारा गांव में नहीं आते हैं. बाढ़-कटाव की समस्या के अलावा बिजली नहीं होने से हमलोगों को काफी परेशानी होती है. रात के अंधेरे में हमलोग अपने घर से बाहर निकलना उचित नहीं समझते हैं. एक ओर कटाव में विलीन होने का डर लगा रहता है, तो दूसरी ओर खौफनाक रात का अंधेरा. हमलोग अब भी रात दीये व लालटेन के सहारे ही गुजारते हैं. इधर, समाजसेवी चौधरी ब्रह्मप्रकाश यादव का कहना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि सिर्फ अपना विकास करना जानते हैं.गांव का विकास हो या ना हो कोई मतलब नहीं है.
टालमटोल रवैया अपना रहा है विद्युत विभाग
गांव में विद्युत पोल व तार पहुंच चुका है. एसडीओ व जूनियर इंजीनियर से गांव को बिजली मुहैया कराने के लिए गुहार लगाते हैं, विभाग टालमटोल कर रहा है.
कुंती देवी, किता चौहत्तर पूर्वी पंचायत की मुखिया
सात दिनों में पहुंचेगी बिजली
कुछ तकनीकी समस्या के कारण बिजली महावीर टोला गांव को नहीं मिल सकी है. एक सप्ताह के अंदर इस गांव को बिजली मिल जायेगी.
मो शाह आलम, जेई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement