बिहार : बक्सर जेल से भागे पांच कैदी मामले में दो कक्षपाल बर्खास्त
पटना : बक्सर केंद्रीय जेल से दिसंबर 2016 में पांच सजायाफ्ता कैदी फरार हो गये थे. इस मामले में जेल आइजी आनंद किशोर ने दो कक्षपाल को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. जबकि, रिटायर्ड हो चुके एक अन्य तत्कालीन मुख्य उच्च कक्षपाल कामेश्वर राम पासवान के पेंशन, महंगाई भत्ता समेत अन्य सभी राशि में […]
पटना : बक्सर केंद्रीय जेल से दिसंबर 2016 में पांच सजायाफ्ता कैदी फरार हो गये थे. इस मामले में जेल आइजी आनंद किशोर ने दो कक्षपाल को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. जबकि, रिटायर्ड हो चुके एक अन्य तत्कालीन मुख्य उच्च कक्षपाल कामेश्वर राम पासवान के पेंशन, महंगाई भत्ता समेत अन्य सभी राशि में 25 फीसदी की कटौती चार साल तक करने का आदेश जारी किया गया है.
उस समय जेल में तैनात दो अन्य तत्कालीन कक्षपाल उपेंद्र दास और राजकुमार राम को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. इस घटना के बाद इन तीनों दोषी जेल कर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया था. इसी दौरान एक आरोपित मुख्य उच्च कक्षपाल कामेश्वर राम पासवान रिटायर्ड हो गये. जांच पूरी होने के बाद तीनों कोहर तरह से दोषी पाये जाने के बाद यह कार्रवाई की गयी है. गृह कारा विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है.