पत्रकार हत्याकांड : सुप्रीम कोर्ट ने रिपोर्ट दायर करने के लिए सीबीआई को दिया दो हफ्ते का वक्त
नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई को अपनी जांच पर रिपोर्ट दायर करने के लिए दो हफ्ते का समय दे दिया. यह जांच राजद सुप्रीमो के बेटे बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की तस्वीरें पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के आरोपी के साथ फोटोग्राफ, वीडियो और खबरों में दिखने से जुड़ी हुई […]
नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई को अपनी जांच पर रिपोर्ट दायर करने के लिए दो हफ्ते का समय दे दिया. यह जांच राजद सुप्रीमो के बेटे बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की तस्वीरें पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के आरोपी के साथ फोटोग्राफ, वीडियो और खबरों में दिखने से जुड़ी हुई है. प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति एएम खानविलकर तथा न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ सीबीआई के वकील की याचिका पर विचार कर रही थी कि तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री के साथ आरोपित की कथित बैठक की जांच पर स्थिति रिपोर्ट दायर करने के लिए दो दिनों का और वक्त दिया जाये.
पीठ ने कहा, ‘‘दो हफ्ते के बाद सूचीबद्ध कीजिए.” इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई से जवाब मांगा था कि क्या उसने अखबारों में छपी उन फोटोग्राफ और उन वीडियो की जांच की है, जिसमें पत्रकार की हत्या के आरोपित मोहम्मद कैफ और मोहम्मद जावेद, यादव के साथ दिख रहे हैं. उस समय दोनों आरोपित फरार थे और वर्तमान में वे न्यायिक हिरासत में हैं. वहीं, सीबीआई ने शुक्रवार को शपथ पत्र दायर करते हुए पत्रकार हत्याकांड में बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेजप्रताप यादव का किसी तरह कोई हाथ होने से इनकार किया है. सीबीआई के मुताबिक, पत्रकार की हत्या 13 मई, 2016 को की गयी थी, जबकि यह तस्वीर 13 फरवरी, 2016 की है.