पंप बदलने को लेकर बंद रही बोरिंग, पेयजल संकट
पटना सिटी : वार्ड संख्या 59 में स्थित नौजर कटरा बोरिंग के पंप बदलने के लिए शुक्रवार की रात से ही बोरिंग बंद कर कॉलम पाइप निकालने का काम कराया गया. इस कारण शनिवार की सुबह से लेकर शाम तक बोरिंग पंप बंद रहा. इस कारण लगभग 20 हजार की आबादी को पानी का संकट […]
पटना सिटी : वार्ड संख्या 59 में स्थित नौजर कटरा बोरिंग के पंप बदलने के लिए शुक्रवार की रात से ही बोरिंग बंद कर कॉलम पाइप निकालने का काम कराया गया. इस कारण शनिवार की सुबह से लेकर शाम तक बोरिंग पंप बंद रहा. इस कारण लगभग 20 हजार की आबादी को पानी का संकट झेलना पड़ा. जलापूर्ति पंप से जुड़े एक दर्जन से अधिक मुहल्लों में इस कारण पेयजल की समस्या थी.
पार्षद नीलम कुमारी व प्रतिनिधि संजीव कुमार लड्डू ने बताया कि बोरिंग पंप को बदलने का काम शनिवार की देर शाम करा लिया गया है. रविवार से बोरिंग पंप से सुचारु ढंग से पानी की आपूर्ति होगी. जलापूर्ति पंप से घसियारी गली, तारिणी प्रसाद लेन, खंगर गली, सर्वोदय काॅलोनी,लेमिजर लेन, हमाम इमामबाड़ा, सीढ़ी घाट, नवशक्ति निकेतन पार्क, पातो की बाग, रामजानकी चौराहा आदि मुहल्लों में पानी की समस्या कायम थी.