बेगूसराय व गोपालगंज के एडमिट कार्ड निकले जमुई के छात्रों के

पटना : एडमिट कार्ड से संबंधित बिहार बोर्ड की लापरवाही का एक और नमूना राज्य के गोपालगंज और बेगूसराय जिलों में सामने आया है. इन जिलों में कई स्कूल पूर्ववर्ती छात्रों (एक्स स्टूडेंट्स) के एडमिट कार्ड को लेकर परेशान रहे हैं. बोर्ड की घोषणा के मुताबिक 20 जनवरी को गोपालगंज व बेगूसराय जिले में स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2018 3:45 AM

पटना : एडमिट कार्ड से संबंधित बिहार बोर्ड की लापरवाही का एक और नमूना राज्य के गोपालगंज और बेगूसराय जिलों में सामने आया है. इन जिलों में कई स्कूल पूर्ववर्ती छात्रों (एक्स स्टूडेंट्स) के एडमिट कार्ड को लेकर परेशान रहे हैं. बोर्ड की घोषणा के मुताबिक 20 जनवरी को गोपालगंज व बेगूसराय जिले में स्थित स्कूलों में भी लॉग-इन के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड किया गया. डाउनलोड के बाद पता चला कि सभी एडमिट कार्ड जमुई जिले में स्थित स्कूलों के थे.

बार-बार ऑनलाइन चेक करने केे बाद भी अपने स्कूल के छात्रों का एडमिट कार्ड नहीं मिला. इससे स्कूल व संबंधित छात्र परेशान रहे. बाद में स्कूलों की ओर से फोन व ई-मेल के माध्यम से बिहार बोर्ड कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी गयी. उसके बाद बोर्ड की ओर से इसे ठीक किया गया. दोपहर बाद से संबंधित स्कूलों में अपने एक्स स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर वितरण किया गया.

टैंगिंग में थी गड़बड़ी
रजिस्ट्रेशन से लेकर परीक्षा फॉर्म भरने, त्रुटि में सुधार आदि के लिए हर स्कूल को इंडीविजुवल लॉग-इन व पासवर्ड प्रदान किया गया था. बोर्ड द्वारा प्रत्येक स्कूल के लॉग-इन के साथ संबंधित छात्रों के एडमिट कार्ड टैग किये गये, लेकिन ये टैगिंग कुछ स्कूलों के साथ गड़बड़ हो गयी. इस कारण गोपालगंज व बेगूसराय के स्कूलों ने जब अपने एक्स स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहा तो टैग किये गये एडमिट कार्ड उनके छात्रों के बजाय जमुई जिले के स्कूलों के निकले.

Next Article

Exit mobile version