कोहरे से तीन विमान और दो ट्रेनें हुईं रद्द

हवाई से रेल यातायात तक प्रभावित पटना : शनिवार को एकबार फिर कोहरे का एयर ट्रैफिक पर गहरा प्रभाव दिखा और विमानोंं का परिचालन इससे अस्त व्यस्त रहा. इसके कारण तीन विमान रद्द हुए. एयर इंडिया की पटना से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI410, जेट एयरवेज की दिल्ली से पटना आने वाली फ्लाइट 9W333 को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2018 3:48 AM

हवाई से रेल यातायात तक प्रभावित

पटना : शनिवार को एकबार फिर कोहरे का एयर ट्रैफिक पर गहरा प्रभाव दिखा और विमानोंं का परिचालन इससे अस्त व्यस्त रहा. इसके कारण तीन विमान रद्द हुए. एयर इंडिया की पटना से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI410, जेट एयरवेज की दिल्ली से पटना आने वाली फ्लाइट 9W333 को एयरलाइन ने कम दृश्यता के कारण रद्द कर दिया. इंडिगो की फ्लाइट 6E633कोलकाता से पटना आने वाली फ्लाइट जो यहां से लखनऊ होते हुए दिल्ली जाती है पटना में उतरने की बजाय खराब मौसम के कारण वापस कोलकाता लौट गयी जहां से वह दुबारा पटना नहीं आयी और बाद में उसे रद्द कर दिया गया.
800 मीटर के नीचे चली गयी विजिबिलिटी : सुबह में 10 बजे तक रनवे और उसके आसपास का क्षेत्र घने धुंध में लिपटा था और विजिबिलिटी 800 मीटर के नीचे थी. उसके बाद धीरे धीरे धुंध हटनी शुरू हुई और दोपहर 1.30 बजे तक दृश्यता लैंडिंग के लिए निर्धारित 1200 मीटर से ऊपर हुई. उसी के साथ विमानों के उड़ने उतरने का सिलसिला शुरू हो गया. इसके बाद यात्रियों की भीड़ भी कमी होनी शुरू हुई.
दोपहर 1:40 बजे उतरी पहली फ्लाइट
सबसे पहले स्पाइसजेट की फ्लाइट दोपहर 1.40 बजे उतरी. उसके बाद जेट एयरवेज, गो एयर और इंडिगो की फ्लाइट उतरी. रात 9.30 बजे तक उड़ने उतरने का सिलसिला चलता रहा. लेकिन इस दौरान कुछ विमान तीन से चार घंटे तक देर से उतरे और उड़े.
ये फ्लाइटें हुईं रद्द
एयरलाइन फ्लाइटसंख्या मार्ग
एयर इंडिया AI410पटना-दिल्ली
जेट एयरवेज 9W333दिल्ली-पटना
पहले डायवर्ट फिर रद्द
एयरलाइन फ्लाइटसंख्यामार्ग
इंडिगो 6E633कोलकाता-पटना

Next Article

Exit mobile version