आज रूट प्लान देखकर ही घर से बाहर निकलें, नहीं तो होंगे परेशान
पटना : बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के उन्मूलन को पूरे प्रदेश में रविवार को मानव शृंखला का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान सड़क पर कई किलोमीटर लंबी शृंखला बननी है. सड़क पर चलने वाले वाहनों से शृंखला में शामिल लोगों को परेशानी न हो, इसलिए कई मार्गों पर सुबह नौ बजे से […]
पटना : बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के उन्मूलन को पूरे प्रदेश में रविवार को मानव शृंखला का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान सड़क पर कई किलोमीटर लंबी शृंखला बननी है. सड़क पर चलने वाले वाहनों से शृंखला में शामिल लोगों को परेशानी न हो, इसलिए कई मार्गों पर सुबह नौ बजे से दोपहर 2.30 बजे तक वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा जबकि कई मार्गों पर वाहनों का परिचालन वैकल्पिक मार्गों से किया जायेगा. इसलिए इस दौरान घर से बाहर निकलना हो तो रूट चार्ट देख कर ही निकलें.
वैकल्पिक रास्ते से होगा परिचालन
बोरिंग रोड में हड़ताली चौक से राजापुर पुल जाने वाले वाहन बोरिंग रोड चौराहा तक आयेंगे और वहां से बांये मुड़ कर तपस्या कांप्लेक्स, पानी टंकी पाटलिपुत्रा होकर राजापुर पुल की ओर जायेंगे.
2.बख्तियारपुर से पूरब की ओर आने वाले वाहनों का परिचालन टोल प्लाजा तक एवं छोटे वाहन का न्यू बाईपास में पैजावा कटिंग तक और आगे महेंद्रा के शोरूम से बायें से महारानी कॉलोनी होकर अगमकुआं शीतला माता आरओबी के नीचे से पुरानी बाईपास में आरएन सिंह मोड़ से बायें राजेंद्र नगर दक्षिणी गोलंबर से राजेंद्र नगर आरओबी के ऊपर से दिनकर गोलंबर से कदमकुआं से पीरमुहानी से सीडीए गोलंबर से नीचे गोरियाटोली होकर जंक्शन तक आयेगी.
3.पुराने बाईपास में पूरब से पश्चिम की ओर वाहनों का परिचालन राजेंद्र नगर पुल के नीचे से आगे आरएन सिंह मोड़ तक होगा और वहां से बांये मुड़ कर राजेंद्र नगर पुल के ऊपर से दिनकर गोलंबर से नाला रोड, कदमकुआं से पीरमुहानी से सीडीए गोलंबर से नीचे गोरियाटोली होकर पटना जंक्शन तक आयेगी.
बेली रोड पर डुमरा से सगुना मोड़ तक पूरब से पश्चिम तक वाहनों का परिचालन होगा. अगर दूसरे रूट से गये तो आपके परेशानी हो सकती है.
5.बिहटा की ओर आने वाले वाहन शिवाला मोड़ से दानापुर स्टेशन से शहीद चौक, फुलवारी शरीफ तक अथवा दानापुर स्टेशन से सगुना मोड़ तक आ सकेंगे.
पटना हवाई अड्डा से डुमरा टीपीओ होकर बायें बेली रोड में ओवरब्रिज नीचे से आशियाना, जगदेव पथ मोड़ होते हुए सगुना मोड़ से बांये वाहनों का परिचालन होगा.
पटना जंक्शन से आर ब्लॉक से हार्डिंग रोड से चितकोहरा आरओबी नीचे से पटेल गोलंबर से हवाई अड्डा तक परिचालन होगा.
8.पटना जंक्शन से डाकबंगला चौराहा जाने वाले वाहनों को बायें बेली रोड में हड़ताली चौक तक जाने की अनुमति होगी. वहां से बायें दरोगा राय पथ में मोड़ दिया जायेगा अथवा डाकबंगला चौराहा से दाहिने न्यू डाकबंगला रोड, एक्जीबिशन रोड चौराहा से नाला रोड होकर कदमकुआं की ओर गाड़ियां जायेगी. इस दौरान कोई वाहन एक्जीबिशन रोड आ
जायेगी तो उसे बिग बाजार के सामने कटिंग से वापस भट्टाचार्या मोड़ भेज दिया जायेगा, ताकि शृंखला में शामिल लोगों को परेशानी न हो .
9.बाकरगंज मोड़ से सभी वाहनों को रामगुलाम चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा जो एक्जीबिशन रोड में ओवरब्रिज के नीचे से भट्टाचार्या चौक से दाहिने डाकबंगला चौराहा की ओर अथवा बांये सीडीए भवन गोरिया टोली होते हुए पटना जंक्शन जायेगी.
अशोक राजपथ में कारगिल चौक से गायघाट की ओर जाने वाले वाहन बाकरगंज मोड़ से बारीपथ से मुसल्लहपुर हाट, निचली सड़क होते हुए डंका इमली से दक्षिणी बिस्कोमान गोलंबर के नीचे तक जा सकेगी.
पूरी तरह बंद
रहेगा यातायात
बेली रोड पर आरपीएस मोड़ से डुमरा चौकी तक वाहनों की नो इंट्री.
अशोक राजपथ पर दीदारगंज से दानापुर तक के मार्गों पर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
एडमिशन में बिचौलियों की धमक, लालच देकर अभिभावकों से ऐंठते हैं मोटी रकम