पटना : दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ पूरे बिहार में रविवार को मानव शृंखला बनायी गयी. ये मानव श्रृंखला 13660 किलोमीटर लंबी रही. इसअवसर पर राजधानी पटना के गांधी मैदान में मानव श्रृंखला में शामिल हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इस तरह के अभियान में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम विपक्ष में होते हुए भी शराबबंदी को लेकर बनायी गयी मानव श्रृंखला में शामिल हुए थे.
गौर हो कि दहेज प्रथा एवं बाल विवाह जैसी दो बड़ी सामाजिक कुरतियों के खिलाफसीएमनीतीश कुमारने मुहिम छेड़ रखी है और उसी को जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के लियेआज मानव शृंखला बनायी गयी. इस मानव श्रृंखलासे बिहार में विरोधी दल राजद एवं कांग्रेस के नेताओं ने दूरी बनाये रखी.जिसको लेकर सुशील कुमार मोदी ने निशाना साधतेहुए उक्त बातें कहींहै.
पटना के गांधी मैदान में सीएमनीतीश कुमार खुद इस मानव श्रृंखला का हिस्सा बने तो केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी पटना की सड़कों पर मानव श्रृंखला का हिस्सा बने. वहीं नवादा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी मानव श्रृंखला में सहभागिता की. बिहार के हर जिले में भी अलग-अलग लोगों और मंत्रियों को मानव श्रृंखला को सफल बनाने की जिम्मेवारी दी गयी थी. मालूम हो कि इससे पहले भी बिहार में शराबबंदी के समर्थन में मानव श्रृंखला बनायीगयी थी जो सफल रही थी.
LIVE : इतिहास रचने की ओर बिहार, नीतीश की अपील पर झारखंड से नेपाल और बंगाल से यूपी तक बनी मानव शृंखला