मानव शृंखला की झलकियां : बैंड-बाजे पर थिरके लोग, कहीं हुई नोकझोंक तो कहीं पुलिस ने रोक दी एंबुलेंस

पटना : राजधानी में मानव श्रृंखला के अलग-अलग रंग देखने को मिले. मानव श्रृंखला का जश्न मनाते कहीं बैंड बाजे की धुन पर छात्र-छात्राओं समेत उपस्थित लोग थिरके, तो कहीं नोकझोंक भी देखने को मिली. डाकबंगला से स्टेशन रोड व रूपसपुर मोड़ तक बैंड बाजे की धुन पर ‘दहेज लेना है खराब’ तान सुनने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2018 7:47 PM

पटना : राजधानी में मानव श्रृंखला के अलग-अलग रंग देखने को मिले. मानव श्रृंखला का जश्न मनाते कहीं बैंड बाजे की धुन पर छात्र-छात्राओं समेत उपस्थित लोग थिरके, तो कहीं नोकझोंक भी देखने को मिली. डाकबंगला से स्टेशन रोड व रूपसपुर मोड़ तक बैंड बाजे की धुन पर ‘दहेज लेना है खराब’ तान सुनने को मिली. वहीं, डाकबंगला चौराहे से पटना जंक्शन जाने के दौरान आम लोगों को कुछ देर के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा. वाहनों का प्रवेश रोके जाने से अधिकतर यात्री पैदल जाते देखे गये. वहीं, ट्रेन पकड़ने स्टेशन जा रहे लोगों को जब पुलिस ने रोका, तो मौके पर ही बहस करते भी लोग देखे गये. पीड़ित राजीव ने कहा कि मानव शृंखला बनाने के दौरान रास्ते पर ध्यान देना चाहिए था. आम लोग जो एक-दो माह पहले टिकट बुक कर चुके हैं, कैसे ट्रेन पकड़ेंगे. उनकी समस्याओं को ध्यान में रख कर ही मानव श्रृंखला की व्यवस्था करनी चाहिए थी.

आंगनबाड़ी सेविकाओं ने गाये लोकगीत

गांधी मैदान में मानव श्रृंखला समारोह की समाप्ति के बाद कुछ आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बाल विवाह और दहेज प्रथा विरोधी लोकगीत गाये. सेविकाओं ने यहां गाने के लिए गीतों की रचना कर काफी अभ्यास भी कर लिया था. ‘बाबू जी शादी मत कीजिए, उमरिया बारह बरस की…’, ‘ मेरे आंगन में खिले गुलाब दहेजवा बंद हो गयी…’ जैसे कई गीत उन्होंने गाये.

किन्नर भी कर रहे थे जागरूकता का झंडा बुलंद

किन्नर समुदाय के लोग भी गांधी मैदान समारोह स्थल पर जागरूकता का झंडा बुलंद करते देखे गये. किन्नरों का कहना था कि दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी कुरीतियां समाज से खत्म होनी चाहिए. ये किन्नर महिला समुदाय की भलाई के लिए काम करती हैं. साथ ही ये किन्नर अपने पारंपरिक काम के अलावा ब्यूटीशियन, कुक, गायक आदि प्रोफेशन से भी जुड़े हैं. इनका कहना था कि हम अपने अलावा समाज का उत्थान भी चाहते हैं. इसीलिए आज यहां खड़े हैं.

पुलिस ने एंबुलेंस को भी रोका

फ्रेजर रोड, सेंट्रल बैंक के पास बनी बैरिकेडिंग के पास करीब 12 बजे पहुंची एक एंबुलेंस को यहां तैनात पुलिसकर्मी ने रोक दिया. इससे यहां नोकझोंक की स्थिति उत्पन्न हो गयी. परिजन और पुलिस कर्मियों में विवाद होता देख वरीय अधिकारी ने हस्तक्षेप कर एंबुलेंस का आगे जाने दिया.

Next Article

Exit mobile version