11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : अभी 28 तक परेशान करेगा कोहरा, खिली धूप के बाद भी रद्द करनी पड़ीं दो फ्लाइटें

मौसम. नाॅर्थ-ईस्टर्न हवा चलने से उत्तरी बिहार के कई जिलों में दो दिनों तक राहत नहीं गंगा किनारे के इलाकों में बढ़ा कोहरे का प्रभाव पटना : प्रदेश में नाॅर्थ-ईस्टर्न हवा चलने से उत्तरी बिहार के कई जिलों में अगले दो दिनों तक कोल्ड डे व ठंड से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं […]

मौसम. नाॅर्थ-ईस्टर्न हवा चलने से उत्तरी बिहार के कई जिलों में दो दिनों तक राहत नहीं
गंगा किनारे के इलाकों में बढ़ा कोहरे का प्रभाव
पटना : प्रदेश में नाॅर्थ-ईस्टर्न हवा चलने से उत्तरी बिहार के कई जिलों में अगले दो दिनों तक कोल्ड डे व ठंड से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. रविवार को दक्षिणी बिहार के जिलों में अधिकतम पारे में बढ़ोतरी हुई हैं.
लेकिन, पटना, बक्सर, भागलपुर में ठंड कम रहने के बावजूद कोहरे का कहर अगले एक सप्ताह तक जारी रहेगा. गंगा से सटे इलाकों में तापमान बढ़ने के बाद कोहरा बढ़ रहा है. मौसम विज्ञान ने 28 जनवरी तक पटना में कोहरे को लेकर वार्निंग जारी की है. देर रात में पटना के उन इलाकों में अधिक कोहरा रहेगा, जो गंगा के करीब है.
घने कोहरे से हुई सुबह की शुरुआत : रविवार की सुबह पटना में घना कोहरा छाया रहा और धूप 10 बजे के बाद निकली. कोहरा रहने से लोगों को ठंड भी महसूस हुई, लेकिन धूप आने के बाद लोगों को राहत मिली.
पटना : घना कोहरा होने के बावजूद राजधानी एक्सप्रेस व संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस की रफ्तार बरकरार रही, लेकिन अन्य ट्रेनों की रफ्तार पर अब भी ब्रेक लगी है. रविवार को दिल्ली से आने वाली राजधानी एक्सप्रेस 1:40 घंटे और संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस 3:30 घंटे की देरी से जंक्शन पहुंची. वहीं, मगध एक्सप्रेस को निर्धारित समय पर परिचालन सुनिश्चित करने को लेकर एक दिन के लिए रद्द भी की गयी, लेकिन रफ्तार में फिर भी कोई सुधार नहीं हुआ और 3:45 घंटे की देरी से यह जंक्शन पहुंची. वहीं, विक्रमशिला एक्सप्रेस 20 घंटे की देरी से जंक्शन पहुंची.
विलंब से पहुंचने की वजह से दिल्ली के लिए 4:00 घंटे रिशेड्यूल कर रवाना किया गया. वहीं, राजेंद्र नगर से खुलने वाली राजधानी व संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस को निर्धारित समय से दिल्ली के लिए रवाना की गयी.
पटना का तापमान बढ़ने से लोगों ने काफी दिनों बाद राहत की सांस ली और रविवार होने से लोगों ने पार्कों में समय बिताया.पटना का अधिकतम पारा 22.0 व न्यूनतम 7.6, गया 25.0 व 7.2 डिग्री, भागलपुर 19.6 व 7.6, पूर्णिया 19.8 व 8.3 डिग्री तक गया.
देरी से जंक्शन पहुंचने वाली ट्रेनें
मगध एक्सप्रेस3:45 घंटे
संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस3:30 घंटे
श्रमजीवी एक्सप्रेस5:00घंटे
राजधानी एक्सप्रेस1:40 घंटे
विक्रमशिला एक्सप्रेस20 घंटे
नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस7:30 घंटे
अमृतसर-हावड़ा मेल6:15 घंटे
अमृतसर-हावड़ा एक्स2:20घंटे
ब्रह्मपुत्रा मेल6:30 घंटे
पुणे-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस3:30 घंटे
खिली धूप के बाद भी रद्द करनी पड़ीं दो फ्लाइटें
पटना : रविवार को सुबह में रनवे और उसके आसपास के क्षेत्र में धुंध का हल्का असर दिखा, लेकिन दोपहर 11 बजे तक धूप खिलने से दृश्यता 1200 मीटर से ऊपर चली गई. उसी के साथ विमानों के उड़ने उतरने का सिलसिला शुरू हो गया. सबसे पहले गो एयर की बंगलुरु से आने वाली फ्लाइट G8272 उतरी. उसके बाद इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइस जेट की फ्लाइट उतरी. दोपहर 11.35 में गो एयर की पटना से बंगलुरू जाने वाली फ्लाइट G8273 यहां से उड़ने वाली पहली फ्लाइट बनी. रात नौ बजे तक उड़ने उतरने का सिलसिला चलता रहा. इस दौरान पांच विमान आधे से एक घंटे तक देर से उड़े और दो फ्लाइट को रद्द करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें