फुलवारीशरीफ में दो लाशें मिलने से सनसनी
देर रात नवादा गांव के पास गड्ढे से खोद कर पुलिस ने निकाले शव एक की शिनाख्त,दूसरे की नहीं फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ में रविवार की रात दो लाशें मिलने से सनसनी फैल गयी . दोनों लाशों को पुलिस ने नवादा गांव के पास एक चहारदीवारी में गड्ढा खोदकर निकाला. शवों की शिनाख्त न हो इसके […]
देर रात नवादा गांव के पास गड्ढे से खोद कर पुलिस ने निकाले शव
एक की शिनाख्त,दूसरे की नहीं
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ में रविवार की रात दो लाशें मिलने से सनसनी फैल गयी . दोनों लाशों को पुलिस ने नवादा गांव के पास एक चहारदीवारी में गड्ढा खोदकर निकाला. शवों की शिनाख्त न हो इसके चलते अपराधियों ने शवों पर पेट्रोल छिड़क दिया था.
पुलिस ने एक लाश की शिनाख्त उसके पॉकेट से मिले आधार कार्ड से रंजन कुमार (28) जक्कनपुर निवासी के रूप में किया की, जबकि दूसरे लाश की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक ग्रामीणों से जानकारी मिली कि नवादा और नोहसा गांवों के बीच एक चहारदीवारी के आसपास खून के निशान हैं. ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दी गयी . सूचना मिलते ही तत्काल पहुंची.
पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन के बाद एक चहारदीवारी में जमीन खोद कर दो युवकों की लाशें बरामद कीं.थानेदार अजीत कुमार ने बताया कि दोनों लाशों को देख कर लगता है कि दोनों की उम्र करीब 28 से 30 वर्ष के आसपास होगी. दोनों युवकों की हत्या अन्यत्र करके लाशों को यहां छिपाने का प्रयास किया गया है. पुलिस ने लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.