कम चले ऑटो, पैदल चलने को मजबूर हुए यात्री
पटना : न्यू बाईपास पर आम दिनों की तरह ही वाहनों का परिचालन सामान्य था. मीठापुर बस स्टैंड से एक-एक कर सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, छपरा, दरभंगा, बिहारशरीफ आदि जिलों के लिए बसें निकल रही थीं. 12:00 बजे तक न्यू बाईपास स्थित मीठापुर बस स्टैंड मोड़ से लेकर करबिगहिया जाने वाली सड़क पर मानव शृंखला की […]
पटना : न्यू बाईपास पर आम दिनों की तरह ही वाहनों का परिचालन सामान्य था. मीठापुर बस स्टैंड से एक-एक कर सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, छपरा, दरभंगा, बिहारशरीफ आदि जिलों के लिए बसें निकल रही थीं.
12:00 बजे तक न्यू बाईपास स्थित मीठापुर बस स्टैंड मोड़ से लेकर करबिगहिया जाने वाली सड़क पर मानव शृंखला की लाइन बढ़ते ही पुलिस प्रशासन ने मीठापुर बस स्टैंड से बसों का परिचालन बंद कर दिया. शहर में ऑटो परिचालन काफी कम हो गया था. 11 बजे से इक्का-दुक्का ऑटो चल रहे थे.
इस स्थिति में जंक्शन से मीठापुर बस स्टैंड जाने वाले यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वे पैदल ही बस स्टैंड पहुंचे. 11:45 बजे करबिगहिया से मीठापुर और मीठापुर से करबिगहिया आने-जाने वाली वाहनों को रोक दिया गया था. हालांकि बस स्टैंड से फ्लाईओवर के रास्ते आर ब्लॉक जाने वाली सड़क पर परिचालन सामान्य था.
जिला व पुलिस प्रशासन ने कई सड़कों पर वाहनों के परिचालन को बंद कर दिया था. गांधी मैदान, डाकबंगला और कंकड़बाग से जंक्शन आनेवाली सड़कों पर वाहनों का परिचालन बंद था.
लेकिन, आर ब्लॉक से जीपीओ गोलंबर होते हुए जंक्शन गोलंबर पहुंचनेवाली सड़क पर वाहनों के आना-जाना शुरू था. 11 से 1 बजे के बीच पब्लिक ट्रांसपोर्ट का परिचालन पूरी तरह बंद दिखा, जिसे पीठ पर बैग लिए यात्री ट्रेन पकड़ने को लेकर भागते जंक्शन पहुंचने को मजबूर हुए. जंक्शन गोलंबर से डाकबंगला की आेर एक भी गाड़ियां नहीं जा रही थी. वहीं, डाकबंगला से जंक्शन आनेवाली गाड़ियां भी बंद थी. जंक्शन आनेवाले यात्री अपने निजी वाहनों से जीपीओ गोलंबर के रास्ते आ रहे थे. इस स्थिति में बड़ी संख्या में यात्री पैदल ही जंक्शन पहुंच रहे थे. डेढ़ बजे के बाद सभी रूटों पर वाहनों का परिचालन सामान्य कर दिया गया.
शृंखला में तीन बेहोश अस्पताल में भर्ती
पटना : स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शहर में आयोजित शृंखला के दौरान हड़ताली चौक के पास शृंखला में शामिल रमेश कुमार रावत अचानक बेहोश हो गये. आनन-फानन में वहां के लोगों ने तुरंत एंबुलेंस संचालक को बुलाया.
रावत को पहले पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद कार्डियक प्रॉब्लम बतायी गयी. इसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से मरीज को कैंपस से सटे इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में भर्ती किया गया. फिलहाल उनकी हालत ठीक है. इसी तरह संतोष कुमार और 17 साल के रवि कुमार भी शृंखला के दौरान बेहोश हो गये. इनमें एक को आईजीआईएमएस व एक को पीएमसीएच ले जाया गया, जहां इलाज के बाद दोनों मरीजों को छुट्टी दे दी गयी. वहीं, सभी डॉक्टर शृंखला में शामिल हुए.