पटना : बिहार में अब मानव श्रृंखला में कांग्रेस नेता और विधान पार्षद रामचंद्र भारती के शामिल हो जाने से एक बार फिर पार्टी के अंदर घमसान मच गया है. पार्टी के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि पार्टी लाइन से अलग हटकर चलना ठीक नहीं है. कौकब ने रामचंद्र भारती के इस कदम की आलोचना की है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने कहा है कि कांग्रेस पहले भी इन मुद्दों को उठाती रही है और बिहार में मानव श्रृंखला सफल रही. पूर्व अध्यक्ष डॉ. अशोक चौधरी ने रामचंद्र भारती का समर्थन करते हुए कहा है कि उन्होंने ठीक किया है. रामचंद्र भारती के मानव श्रृंखला में शामिल होने से सबसे ज्यादा खुश जदयू के नेता हैं और उन्होंने कहा है कि यह नीतीश जी का कमाल है.
मामला सामने आने के बाद कांग्रेस नेता पार्टी में उठे तूफान को शांत करने में लगे हैं, वहीं जदयू की ओर से बयानबाजी जारी है. कांग्रेस के प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि पार्टी में कोई फूट नहीं है और सभी लोग कांग्रेस के साथ राहुल गांधी के प्रति वफादार हैं. उन्होंने जदयू पर पलटवार करते हुए क हा कि जदयू के लोग अपने घर की चिंता करें. कांग्रेस चाहे, तो एनडीए में भगदड़ मच जायेगी. कांग्रेस का कहना है कि पार्टी किसी और पार्टी को तोड़ने में विश्वास नहीं रखती है. वह सबको जोड़ती है.
रामचंद्र भारती का मामला सामने आने के बाद जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि यह नीतीश कुमार के चेहरे का जलवा है, लोग खींचे चले आते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने घर को संभाले और अब खरमास खत्म हो गया है और अच्छे दिनों का संकेत है. वहीं, राजद के नेताओं ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि जदयू के लोग चिंता करना छोड़ दें, वह लोग मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को संभालें. राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि नीतीश कुमार का जलवा है, तो खुलेआम दलित क्यों विरोध कर रहे हैं. नंदन गांव से नीतीश कुमार के अच्छे दिनों की शुरुआत हो गयी है.
यह भी पढ़ें-
बिहार : मानव शृंखला पर विपक्ष ने कुछ यूं कसा तंज