9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी के नेतृत्व में लड़ा जायेगा 2019 का चुनाव : रामचंद्र पूर्वे

पटना : चारा घोटाला मामले में रांची के होटवार जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से आज राजद एवं कांग्रेस के नेताओं ने मुलाकात की. लालू यादव से मुलाकात के दौरान बिहार के इन दोनों प्रमुख दलों के नेताओं के बीच मिशन 2019 पर मंथन किये जाने की बात बतायी जा रही है. […]

पटना : चारा घोटाला मामले में रांची के होटवार जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से आज राजद एवं कांग्रेस के नेताओं ने मुलाकात की. लालू यादव से मुलाकात के दौरान बिहार के इन दोनों प्रमुख दलों के नेताओं के बीच मिशन 2019 पर मंथन किये जाने की बात बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस के सहयोग से लेकर तेजस्वीयादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार केतौर पर प्रोजेक्ट करने पर विचार हुआ. लालूयादव से मुलाकात के बाद बिहार राजद के अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने स्पष्ट कर दिया कि भाजपा को रोकने के लिए तेजस्वीयादव के नेतृत्व में कांग्रेस के सहयोग से 2019 काचुनाव लड़ा जायेगा.

रामचंद्र पूर्वे की माने तो तेजस्वी के नेतृत्व में ही बिहार में आगामी चुनाव लड़ा जाएगा और उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. वहीं, लालू यादव से मिलने के बाद कांग्रेस नेता पद्मासा झा ने कहा कि भाजपा को रोकने के लिए कांग्रेस को राजद का सहयोग मिलेगा. इसके लिए वे जल्द ही दिल्ली में मुलाकात कर पार्टी आलाकमान को पूरी रणनीति बतायेंगे.

गौरतलबहैकि चारा घोटाला के एक मामले में लालू यादव रांची के होटवार जेल में पिछले एक महीने से बंदहैऔरफिलहाल उनका बाहर निकलना मुश्किल दिख रहा है. ऐसे में मिशन 2019 की तैयारीमेंराजद कुनबा अभी से जुट गया हैं. इस कड़ी में आज जेल में लालू यादवऔर कांग्रेस व राजद नेताओंकेबीचहुई मुलाकात को अहम माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें… भाषण के दौरानलालूके बड़े बेटे तेजप्रताप काटूटा मंच, बाल-बाल बचे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें