बिहार में शौच मुक्त पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थापना को प्राथमिकता दी जायेगी : सुशील मोदी
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि राज्य की शेष बचे चार हजार पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालयों की स्थापना में खुले में शाैच मुक्त होने वाली पंचायतों को प्राथमिकता दी जा जायेगी. पटना स्थित टीके घोष अकादमी के 7.5 करोड़ की लागत से नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के मौके […]
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि राज्य की शेष बचे चार हजार पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालयों की स्थापना में खुले में शाैच मुक्त होने वाली पंचायतों को प्राथमिकता दी जा जायेगी. पटना स्थित टीके घोष अकादमी के 7.5 करोड़ की लागत से नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के मौके पर आज कहा कि राज्य की शेष बचे चार हजार पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालयों की स्थापना में खुले में शाच मुक्त होने वाली पंचायतों को प्राथमिकता दी जा जायेगी.
देश के प्रथम राष्ट्रपति डाॅ. राजेंद्र प्रसाद, सच्चिदानंद सिन्हा, विधानचंद्र राय जैसी शख्सियत पटना के टीके घोष अकादमी के कभी छात्र रहे थे. सुशील मोदी ने कहा कि राज्य में 2005 में जहां नौवीं कक्षा में मात्र 1.63 लाख लड़कियों का नामांकन था वहीं अब उनकी संख्या करीब छह गुना बढ़कर 7.13 लाख हो गयी है. उन्होंने कहा कि मध्य विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में उत्क्रमित करने के लिए जमीन की कमी को देखते हुए एक से डेढ़ एकड़ की अनिवार्यता को संशोधित कर पौन एकड़ कर दिया गया है.
सुशीलमोदी ने कहा कि छात्र-छात्राओं से जुड़ी सरकार की तमाम योजनाओं मसलन साइकिल, पोषाक, छात्रवृति आदि की राषि का भुगतान बैंक खातों में डीबीटी के जरिए किया रहा है.
ये भी पढ़ें… बिहार : विधायक बीमा भारती के घर दस लाख की चोरी, पिस्टल भी गायब