बिहार : आज से खुल जायेंगे सभी स्कूल
पटना : सभी स्कूल मंगलवार से खुल जायेंगे. लेकिन ठंड को देखते हुए स्कूलों ने अपनी टाइमिंग को बढ़ा दिया है. डीएम कुमार रवि ने कहा कि पटना में ठंड कम हुई है. ऐसे में स्कूल अपनी इच्छा और मौसम को देख कर खोल सकते हैं. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से किसी भी […]
पटना : सभी स्कूल मंगलवार से खुल जायेंगे. लेकिन ठंड को देखते हुए स्कूलों ने अपनी टाइमिंग को बढ़ा दिया है. डीएम कुमार रवि ने कहा कि पटना में ठंड कम हुई है. ऐसे में स्कूल अपनी इच्छा और मौसम को देख कर खोल सकते हैं. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से किसी भी स्कूल को कोई बाध्यता नहीं है.
ये हैं स्कूल
– माउंट कार्मेल : केजी-टू से
लेकर 12 तक का 10 से 2:30 बजे तक, केजी वन : 10 से 1 बजे तक
– संत माइकल : 9.20 से 3 बजे तक
– लोयेला : 10 से 3 बजे तक