पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र की पत्नी वीणा मिश्र के निधन पर शोक की लहर

पटना : पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र की पत्नी वीणा मिश्र का सोमवार की शाम में निधन हो गया. वे 73 वर्ष की थीं. लंबी बीमारी से जूझ रही वीणा मिश्र ने गुड़ग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस लीं. उनके निधन की खबर मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी. निधन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2018 7:53 AM
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र की पत्नी वीणा मिश्र का सोमवार की शाम में निधन हो गया. वे 73 वर्ष की थीं. लंबी बीमारी से जूझ रही वीणा मिश्र ने गुड़ग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस लीं. उनके निधन की खबर मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी. निधन की जानकारी मिलने पर पूर्व सीएम डॉ जगन्नाथ मिश्र व बिहार सरकार में मंत्री रहे नीतीश मिश्र पटना से दिल्ली पहुंचे. वीणा मिश्र संस्कृत प्रसिद्ध विद्वान स्व प्रो पं गौरी नाथ मिश्र की पुत्री थीं. वे अपने पीछे तीन पुत्र, तीन पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गयी हैं.
वीणा मिश्र ने कई शिक्षण संस्थानों में विभिन्न पदों पर अपना बहुमूल्य योगदान देती रहीं. ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेेंट, मुजफ्फरपुर व बिहार आर्थिक अध्ययन संस्थान, पटना की उपाध्यक्ष, बिहार जन विकास मंच के अध्यक्ष पद को सुशोभित करती रहीं. वाणी प्रिया केंद्र के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्तियों में शिक्षा का प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से जीवनपर्यन्त इस कार्य का संचालन करती रहीं.
वे डाॅ जगन्नाथ मिश्र के राजनीतिक, सामाजिक व व्यक्तिगत जीवन के उतार-चढ़ाव के दिनों में काफी सक्रिय व सहभागी रहीं. इधर, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व उपमुख्यमंत्री व प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है.
उन्होंने कहा कि शोकाकुल परिवार को ईश्वर दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, बिहार विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह, पूर्व मंत्री डॉ मदन मोहन झा, वृशिण पटेल, कृपानाथ पाठक, विधायक विजय शंकर दूबे, पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार व हरखू झा, रंजीत कुमार झा, राजेश राठौड़, सुमन कुमार मल्लिक, शंभु सिंह, अरविंद रजक, पंकज मिश्रा ने भी शोक व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version