छत पर सो रहे थे परिजन नीचे चोरों ने लगायी सेंध
12 लाख नकदी, 30 लाख के गहने व पिस्टल की चोरी पुलिस नहीं पकड़ पा रही शातिरों को पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी स्थित एक मकान में चोरों ने कमरों का ताला तोड़, 12 लाख रुपये नकदी, लाइसेंसी पिस्टल के साथ लगभग 30 लाख रुपये के गहनों पर हाथ साफ […]
12 लाख नकदी, 30 लाख के गहने व पिस्टल की चोरी
पुलिस नहीं पकड़ पा रही शातिरों को
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी स्थित एक मकान में चोरों ने कमरों का ताला तोड़, 12 लाख रुपये नकदी, लाइसेंसी पिस्टल के साथ लगभग 30 लाख रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर दिया है.
पीड़ित मकान मालिक सिरजू सिंह ने बताया कि घर के उपरि हिस्से में परिवार के सदस्य सो रहे थे. रात को नीचे चोरों ने आकर कमरों का ताला तोड़ चोरी कर लिया. सिरजू सिंह द्वारा दर्ज कराये गये मामले में पुलिस को बताया गया कि चोरी गये 12 लाख रुपये उनके दामाद के हैं जो गैस एजेंसी चलाते हैं. इसके अलावा लगभग तीस लाख रुपये के गहने, लाइसेंसी पिस्तौल समेत अन्य सामान चोरी हो गये हैं.
इतना ही नहीं चोरों ने दुपहिया व चार पहिया वाहनों की चाबी को भी गायब कर दिया है. दो दिन पूर्व घटी चोरी की इस घटना के मामले में अगमकुआं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी
मोकामा : मोकामा बाजार में रविवार की देर रात उचक्कों ने एक दुकान का खिड़की तोड़ वहां से इलेक्ट्रॉनिक सामानों की चोरी कर ली. चोरी गयी सामानों की कीमत एक लाख रुपये बतायी जा रही है. पीड़ित व्यवसायी बृजनंदन सिंह के आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. पीड़ित ने बताया कि दुकान से पांच एलईडी टीवी, इलेक्ट्रीक आयरन, चूल्हा आदि पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया.पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.