आज से गाड़ियां नहीं उठायेगा जाम बस्टर
पटना : पटना की सड़कों पर अवैध पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को उठाने वाली जाम बस्टर की एजेंसी 23 जनवरी से किसी भी गाड़ी को नहीं उठायेगी. साथ ही एजेंसी की निविदा को रद्द करते हुए ट्रैफिक एसपी व एजेंसी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसकी जानकारी प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर और जोनल आइजी नैयर […]
पटना : पटना की सड़कों पर अवैध पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को उठाने वाली जाम बस्टर की एजेंसी 23 जनवरी से किसी भी गाड़ी को नहीं उठायेगी. साथ ही एजेंसी की निविदा को रद्द करते हुए ट्रैफिक एसपी व एजेंसी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसकी जानकारी प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर और जोनल आइजी नैयर हसनैन खान ने संयुक्त रूप से दी है.
प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि पटना शहर में अवैध रूप से पार्किंग वाले वाहनों को हटाने के लिए जाम बस्टर के संबंध में पूर्व में कई शिकायतें आयी थीं और मामले की जांच के लिए 11 नवंबर, 2017 को जांच दल का गठन किया गया. वरीय पुलिस उपाधीक्षक, पटना की अध्यक्षता में गठित जांच दल की रिपोर्ट के आधार पर जाम बस्टर की निविदा को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है.
एसएसपी ने की कार्रवाई करने की अनुशंसा : पटना शहर में अवैध रूप से पार्किंग वाले वाहनों को हटाने के लिए जाम बस्टर के संबंध में कई शिकायतें आयीं और मामले की जांच के लिए 11 नवंबर, 2017 को जांच दल का गठन किया गया. जांच दल का गठन एसएसपी, पटना की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक, मध्य पटना संयुक्त आयुक्त सह सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, पटना प्रमंडल पटना, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक शामिल थे. इनकी रिपोर्ट में यह साफ तौर पर कहा है कि पटना शहर में जाम बस्टर के संचालन में कई खामियां पायी गयी हैं.
-जाम बस्टर के स्थान पर जाम की समस्या से निबटने के लिए सरकारी क्रेन का इस्तेमाल किया जाये. इसके लिए अतिरिक्त सरकारी क्रेन का क्रय करने के लिए यातायात पुलिस द्वारा प्रस्ताव तैयार कर पुलिस मुख्यालय से अनुरोध किया जाये.
-आम नागरिकों में नो पार्किंग के स्थानों की जानकारी होर्डिंग, बैनर एवं समाचार पत्राें के माध्यम से लोगों को दी जाये. यातायात पुलिस को जिला प्रशासन के सहयोग से प्रमुख मॉल, स्कूलों आदि के समक्ष स्थायी पार्किंग स्थल का चयन कर आम नागरिकों के लिए उपलब्ध कराने में पहल की जाये.