साल का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण माघ पूर्णिमा को, एक घंटे से ज्यादा समय तक चांद का दिखेगा नारंगी

पटना : माघ शुक्ल पूर्णिमा पर 31 जनवरी को इस वर्ष का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण लगेगा. यह खग्रास चंद्रग्रहण शाम 6:22 से 7:38 बजे तक लगेगा. इस चंद्रग्रहण को पूरे भारत में देखा जा सकता है. चंद्रग्रहण के समय चंद्रमा अपने सामान्य आकार से 14 फीसदी बड़ा और करीब 30 फीसदी चमकदार दिखता है. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2018 10:27 AM

पटना : माघ शुक्ल पूर्णिमा पर 31 जनवरी को इस वर्ष का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण लगेगा. यह खग्रास चंद्रग्रहण शाम 6:22 से 7:38 बजे तक लगेगा. इस चंद्रग्रहण को पूरे भारत में देखा जा सकता है. चंद्रग्रहण के समय चंद्रमा अपने सामान्य आकार से 14 फीसदी बड़ा और करीब 30 फीसदी चमकदार दिखता है. साथ ही चंद्रमा का रंग भी नारंगी नजर आयेगा.

चंद्रग्रहण को भारत के साथ-साथ उत्तर-पूर्वी यूरोप, एशिया के अधिकांश भाग, ऑस्ट्रेलिया, पूर्वोत्तर अफ्रीका, उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका के उत्तर-पूर्वी भाग, प्रशांत महासागर, अटलांटिका महासागर समेत कई अन्य इलाकों में भी देखा जा सकता है.पंडित प्रभात मिश्र के मुताबिक, चंद्रग्रहण के नौ घंटे 17 मिनट पूर्व से ही सूतक प्रारंभ हो जायेगा. इस दौरान शहर के मंदिरों के पट बंद हो जायेंगे.

चंद्रग्रहण के बाद धार्मिक स्थल पर जाना शुभ माना गया है. ऐसे मौके पर शिवजी की पूजा करना बेहतर है. ग्रहण-काल खत्म होने के बाद घर में देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को गंगाजल छिड़क कर शुद्ध करना चाहिए. कर्क राशि में चंद्रग्रहण घटित होने के कारण इस राशिवाले जातकों को ग्रहण का फल भी विशेष रूप से अशुभ या कष्टकाटी हो सकता है. जिन राशि के जातकों के लिए ग्रहण अशुभ फल देनेवाला है, उन्हें विशेष पूजा-पाठ, जप और ग्रहण शांति के उपाय करने चाहिए. इससे अशुभ फल के अनिष्ट प्रभाव कम होते हैं, दूर होते हैं. साथ ही औषधि स्नान से भी अनिष्ट की शांति होती है.

राशियों पर पड़नेवाले प्रभाव

मेष : लाभ, पद, प्रतिष्ठा व न्याय दिलानेवाला होगा. साथ ही कार्यों को सिद्ध करनेवाला भी हो सकता है.

वृष : धन,सुख, भूमि लाभ करानेवाला हो सकता है. साथ ही जातकों के उन्नति के द्वार भी खुल सकते हैं.

मिथुन : धन हानि, गृह-क्लेश उत्पन्न करानेवाला हो सकता है. जातक यात्राएं भी कर सकते हैं.

कर्क : शारीरिक कष्ट देनेवाला हो सकता है. गुप्त रोग भी हो सकते हैं. चोट-चपेट के भी योग हैं. सतर्क रहें.

सिंह : धन का व्यय करनेवाला हो सकता है. साथ ही नये कार्य में लाभ व कुछ चिंताएं भी व्यक्ति को घेरे रह सकती है.

कन्या : धन, ऐश्वर्य का लाभ देनेवाला हो सकता है. साथ ही सुख की प्राप्ति की संभावना है.

तुला : स्वास्थ्य संबंधी विकार उत्पन्न करनेवाला हो सकता है. आकस्मिक धन लाभ के योग हैं. साथ ही कष्ट या किसी से भय उत्पन्न हो सकता है. संघर्ष की स्थिति उत्पन्न होने पर सावधानी से निबटें.

वृश्चिक : यश और आर्थिक लाभ देनेवाला हो सकता है. संतान संबंधी कष्ट भी हो सकता है.

धनु : अल्प लाभ मिल सकता है. साथ ही खर्चे भी बरकरार रह सकते हैं. प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष शत्रुओं से भय बना रह सकता है.

मकर : मित्रों से कष्ट, जीवनसाथी से संबंधित परेशानियां लानेवाला हो सकता है.

कुंभ : रोग उत्पन्न करनेवाला हो सकता है. व्यर्थ चिंताएं बनी रह सकती हैं. जीवन में कुछ संघर्षों से भी सामना हो सकता है.

मीन : विवाद, मानसिक तनाव और खर्च बढ़ानेवाला हो सकता है. कार्यों में विलंब करानेवाला भी हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version