23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू को इस बात के लिए याद किया जायेगा, जदयू ने लिखी राजद सुप्रीमो पर अनोखी कविता, जानें

पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया और राजद सुप्रीमो लालू यादव इन दिनों चारा घोटाला मामले में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद हैं. लालू के ऊपर चारा घोटाले के अन्य मामलों की भी सुनवाई जारी है. उनके जेल जाने के बाद से ही राजद और जदयू में बयानबाजी […]

पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया और राजद सुप्रीमो लालू यादव इन दिनों चारा घोटाला मामले में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद हैं. लालू के ऊपर चारा घोटाले के अन्य मामलों की भी सुनवाई जारी है. उनके जेल जाने के बाद से ही राजद और जदयू में बयानबाजी का दौर जारी है. तेजस्वी यादव जहां संवाददाता सम्मेलन कर नीतीश कुमार पर सवाल उठाते रहते हैं, वहीं दूसरी ओर जदयू के प्रवक्ताओं द्वारा समय-समय पर लालू को लेकर बयान जारी किया जाता रहा है. इसी क्रम में जदयू प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने लालू पर मंगलवार को निशाना साधा और उन्हें लेकर एक कविता भी लिखी.

नीरज कुमार ने राजद अध्यक्ष लालू यादव द्वारा ट्वीटर पर पोस्ट की गयी कविता के जवाब में अपनी कविता काव्यात्मक लहजे में लिखी और उसे मीडिया को दिया. नीरज कुमार ने कविता के पहले कहा कि लालू को बिहार की राजनीति में जन्म-जन्मांतर तक भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बनाने वाले के रूप में याद किया जाता रहेगा. नीरज कुमार ने लालू के भ्रष्टाचार के मामले और पावर मिलने के बाद किये जाने वाले कामों को समेटते हुए कुछ इस प्रकार कविता लिखी है. नीचे प्रस्तुत है नीरज कुमार की कविता-

सत्ता दोगे तो उन्मादी बनूंगा.
सत्ता का अमृत दोगे तो परिवारवादी बनूंगा.
मौका मिलेगा तो संपत्ति की श्रृंखला बनाऊंगा.
सत्ता मिली तो नरसंहार करवाऊंगा.
लालू राजनीतिक कलंक हैं.
बिहार का जन्म-जन्मांतर तक
भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बनाने वाले के रूप में,
याद किया जाता रहूंगा.

इससे पूर्व चारा घोटाले के तीसरे मामले में फैसला आने से दो दिन पहले लालू ने ट्वीटर के जरिए एक कविता अपनी पार्टी और कार्यकर्ताओं के साथ अपने चाहने वालों के साथ साझा की. जिसका सार यही था कि लालू उस मिट्टी का बना है, जिसे जितना दबाया जायेगा, उसे उतनी ही मजबूती मिलेगी. नीचे लालू की कविता-

रौंदोगे तो हिमाला बनूंगा.
विष दोगे तो शिवाला बनूंगा.
उधेड़ोगे तो दूशाला बनूंगा.
जलाओगे तो उजाला बनूंगा.
दफनाओगे तो निवाला बनूंगा.
लालू लाल है बिहार का.
जन्म-जन्मांतर तक.
इस मिट्टी का रखवाला बनूंगा.

नीरज कुमार ने अपनी कविता के साथ तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि राजद के तेजस्वी प्रसाद जी कह रहे हैं कि अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए वे राजनीति में आए हैं, तो पूर्व उपमुख्यमंत्री जी को उन गरीबों के अन्याय के खिलाफ भी लड़ने का विचार करना चाहिए,जिनको नौकरी और पद के नाम पर लालू जी ने उनकी जमीन लिखवा ली. उन्हें भी न्याय मिलना चाहिए. नीरज यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि वैसे लोग आपकी ओर बड़ी आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं,जिन्होंने आपके पिता (लालू) के राजनीतिक जीवन काल में अपनी जमीन-अपना परिवार खोया है.इधर, नीरज कुमार के साथ उनकी ही पार्टी के साथी और जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने लालू की कविता का जवाब देते हुए ट्वीट पर अपनी कविता साझा की. संजय सिंह ने लिखा कि –

पशुओं का निवाला खा कर गये जेल.
गरीबों का धन खा कर गये जेल.
गरीबों के नाम पर अमीर हुए तो गये जेल.
जेल में जाकर कैसे करोगे क्रांति ?
जनता जान चुकी है नहीं है कोई भ्रांति.

कुल मिलाकर बिहार में इन दिनों दो दलों द्वारा राजनीतिक चर्चा को जन्म दिया जा रहा है. पहली पार्टी है राजद और दूसरी जदयू. राजद की ओर से तेजस्वी यादव और उनके नेता लगातार जदयू पर मानव श्रृंखला और नंदन गांव में हुए मुख्यमंत्री के काफिले को लेकर हमला बोल रहे हैं. वहीं दूसरी ओर जदयू नेता लालू के जेल जाने के बाद राजद में फूट और बेनामी संपत्ति सहित भ्रष्टाचार को लेकर हमलावर बने हुए हैं. फरवरी में बजट सत्र शुरू होने वाला है. यह काफी महत्वपूर्ण सत्र होता है, लेकिन पक्ष और विपक्ष के तेवर देखने से साफ पता चल रहा है कि बजट सत्र भी नहीं चल पायेगा.

यह भी पढ़ें-
बिहार : लालू प्रसाद ने ट्वीट कर कहा – रौंदा तो हिमाला, विष दिया तो बनेंगे शिवाला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें