11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार सेक्टरों में बंटा गांधी मैदान, आज से आमलोगों के लिए बंद

गणतंत्र दिवस : भीड़ खत्म होने पर बिगुल बजा जवानों को जाने का मिलेगा आदेश पटना : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर पूरे गांधी मैदान को चार सेक्टरों व प्रत्येक सेक्टर को चार सब सेक्टर में बांटा गया है. इसकी देखरेख के लिए प्रभारियों को नियुक्त किया गया है. सभी सेक्टर प्रभारियों को निर्देश […]

गणतंत्र दिवस : भीड़ खत्म होने पर बिगुल बजा जवानों को जाने का मिलेगा आदेश
पटना : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर पूरे गांधी मैदान को चार सेक्टरों व प्रत्येक सेक्टर को चार सब सेक्टर में बांटा गया है. इसकी देखरेख के लिए प्रभारियों को नियुक्त किया गया है.
सभी सेक्टर प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस बल उस वक्त तक अपने स्थानों को नहीं छोड़ेंगे, जब तक समारोह खत्म नहीं हो जाये और परिसर से भीड़ बाहर नहीं निकल जाये. भीड़ समाप्त होने के बाद प्रतिनियुक्त बल को अपना स्थान छोड़ने के लिए बिगुल बजाकर आदेश दिया जायेगा. पुलिस अधीक्षक, सुरक्षा, विशेष शाखा, बिहार, पटना व सभी पुलिस उपाधीक्षक तथा थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों की समीक्षा बैठक करेंगे.
अगर कहीं से कोई सूचना मिलती है, तो उस सूचना को तुरंत वरीय अधिकारियों के साथ शेयर करें. यह बातें मंगलवार को डीएम कुमार रवि ने कही. उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से गांधी मैदान बुधवार
की सुबह से पूरी तरह से सील हो जायेगा और 26 जनवरी को परेड में शामिल होनेवाली टुकड़ियों का रिहर्सल होगा.
समारोह की सुरक्षा के ये हैं इंतजाम
-महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का ही कारकेड सिर्फ स्टेट बैंक के सामने वाले गेट संख्या एक से गांधी मैदान में प्रवेश कर झंडोत्तोलन मंच के सामने तक जायेगा.
-गांधी मैदान के मुख्य द्वार (स्टेट बैंक के सामने) से भाषण मंच तक अश्वरोही सैनिक पुलिस महामहिम राज्यपाल के मार्ग की रक्षा करेंगे. महामहिम राज्यपाल की वापसी यात्रा में भी अश्वरोही सैनिक पुलिस उसी प्रकार मार्ग रक्षा (स्कॉर्ट) करेंगे.
-स्टेट बैंक के सामने गांधी मैदान के मुख्य द्वार जहां से अतिविशिष्ट व्यक्तियों व झांकी का प्रवेश होगा, इसको लेकर अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वे झांकी के हर गतिविधि पर नजर रखेंगे.
-प्रत्येक गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाया जायेगा. बिना जांच
किसी भी व्यक्ति को परिसर में नहीं आने दिया जायेगा. गांधी
मैदान के चारों ओर से अतिक्रमण को बुधवार तक हटा दिया जायेगा और सभी सीसीटीवी कैमरों को दोबारा से चेक कर व्यवस्था चाक-चौबंद रहेेगी.
– इन विभागों के लोग होंगे परेड में शामिल
– एसएसबी, 01 कंपनी (पुरुष)
– एसटीएफ, 01 कंपनी
– बीएमपी, 01 कंपनी (पुरुष)
– बीएमपी, 01 कंपनी (महिला)
– जिला शस्त्र बल, 01 कंपनी (पुरुष)
– जिला शस्त्र बल, 01 कंपनी (महिला)
– होमगार्ड ग्रामीण, 01 कंपनी
– होमगार्ड शहरी, 01 कंपनी
– एनसीसी आर्मी, 01 कंपनी (गर्ल्स)
– एनसीसी आर्मी, 01 कंपनी (ब्वॉयज)
– एनसीसी एयरफोर्स, 01 कंपनी
– एनसीसी नेवी, 01 कंपनी
– बिहार स्काउट, 01 टोली
– बिहार गाइड, 01 टोली
– श्वान दस्ता, 06 यूनिट
– फायर ब्रिगेड, 01 यूनिट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें