14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू पर कोर्ट के फैसले के बाद जदयू ने दी इस तरह की विवादास्पद प्रतिक्रिया, जानें

पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया और राजद सुप्रीमो लालू यादव को लेकर कोर्ट का फैसला आने के बाद जदयू नेता ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सुनवाई के बाद कोर्ट ने लालू प्रसाद सहित 50 लोगों को दोषी करार दिया है. इसमें सभी […]

पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया और राजद सुप्रीमो लालू यादव को लेकर कोर्ट का फैसला आने के बाद जदयू नेता ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सुनवाई के बाद कोर्ट ने लालू प्रसाद सहित 50 लोगों को दोषी करार दिया है. इसमें सभी राजनीतिज्ञ और आइएएस दोषी करार दिये गये हैं. कोर्ट द्वारा फैसला किये जाने के तुरंत बाद जदूय नेता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कविता के अंदाज में लालू यादव पर बड़ा हमला बोला. नीरज कुमार ने लालू पर कोर्ट के फैसले के बाद अपनी प्रतिक्रिया में लिखा कि गंगाजल पीने से राजनीति में मोक्ष नहीं मिलने वाला है. जदयू नेता ने कविता में लिखा कि अब तो तीसरे मामले में भी सजा तय है और मुर्दे भी जाते-जाते गंगाजल का घूंट मांगते हैं.

प्यास तो मर कर भी नहीं बुझती ज़माने की,
‘मुर्दे ‘ भी जाते जाते गंगाजल का घूंट मांगते है.
अब तो तीसरे मामले में भी सजा तय है.
ऐसे में अब ‘गुहार’ लगाने से क्या फायदा??
करनी का फल तो भोगना ही पड़ेगा!
अब ‘गंगाजल’ पीने से भी राजनीति में ‘मोक्ष’ नहीं मिलने वाला.

नीरज कुमार ने राजद अध्यक्ष लालू यादव द्वारा ट्वीटर पर पोस्ट की गयी कविता के जवाब में अपनी कविता काव्यात्मक लहजे में लिखी और उसे मीडिया को दिया. नीरज कुमार ने कविता के पहले कहा कि लालू को बिहार की राजनीति में जन्म-जन्मांतर तक भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बनाने वाले के रूप में याद किया जाता रहेगा. नीरज कुमार ने लालू के भ्रष्टाचार के मामले और पावर मिलने के बाद किये जाने वाले कामों को समेटते हुए कुछ इस प्रकार कविता लिखी है. नीचे प्रस्तुत है नीरज कुमार की कविता-

सत्ता दोगे तो उन्मादी बनूंगा.
सत्ता का अमृत दोगे तो परिवारवादी बनूंगा.
मौका मिलेगा तो संपत्ति की श्रृंखला बनाऊंगा.
सत्ता मिली तो नरसंहार करवाऊंगा.
लालू राजनीतिक कलंक हैं.
बिहार का जन्म-जन्मांतर तक
भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बनाने वाले के रूप में,
याद किया जाता रहूंगा.

नीरज कुमार की इस प्रतिक्रिया के बाद माना जा रहा है कि बिहार में एक बार फिर राजद और जदयू के बीच वाकयुद्ध जारी हो सकता है. लालू यादव इन दिनों चारा घोटाला मामले में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद हैं. आज चाईबासा वाले मामले में थोड़ी देर में लालू को सजा सुनायी जायेगी. एक ओर तेजस्वी यादव जहां संवाददाता सम्मेलन कर नीतीश कुमार पर सवाल उठाते रहते हैं, वहीं दूसरी ओर जदयू के प्रवक्ताओं द्वारा समय-समय पर लालू को लेकर बयान जारी किया जाता रहा है. इससे पूर्व नीरज कुमार ने लालू पर मंगलवार को निशाना साधा और उन्हें लेकर एक कविता भी लिखी थी.

यह भी पढ़ें-
चारा घोटाला : चाईबासा कोषागार घोटाले में लालू प्रसाद को दोषी करार दिये जाने तक क्या हुआ अब तक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें