पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने चाईबासा मामले पर तेजस्वी प्रसाद यादव के बयान पर आज कहा कि वह न्यायपालिका पर उंगली उठा रहे हैं. सुशीलमोदी ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वीयादव के उस आरोप पर कहा कि अगर आप ये कह रहे हैं नीतीश जी और भाजपा ने फंसा दिया तो न्यायाधीश क्या भाजपा अथवा किसी अन्य दल के सदस्य हैं. वे न्यायपालिका के व्यक्ति होते हैं. आपके वकील ने और सीबीआई के वकील ने बहस की और यह फैसला आया है. उन्होंने कहा कि जिस समय पहली बार मुकदमा दायर करने की अनुमति दी गयी उस समय एआर किदवई राज्यपाल थे, जो कांग्रेसी थे और लालू जेल गये जब उनकी पत्नी राबड़ी देवी मुख्यमंत्री थीं.
ये भी पढ़ें… लालू जैसा दूसरा कोई नहीं, जो चुनाव में राजद को दिला सके जीत : JDU
सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि पशुपालन माफियाओं को किसने संरक्षण देने का काम किया. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में जब लालू प्रसाद के बच्चे पढ़ रहे थे उस समय उनके स्थानीय अभिभावक आरके राणा और श्याम बिहारी सिन्हा थे जो कि पशुपालन माफिया थे. तेजस्वी के यह कहे जाने कि बिहार की जनता की सहानुभूति प्राप्त है और वे जनता की अदालत में जायेंगे, सुशील मोदी ने कहा कि जनता ने आपको :राजद: को 165 सीटों से 24 पर पहुंचाया दिया. इस तरह की बयानबाजी का कोई मतलब नहीं. उन्होंने आरोप लगाया कि चारा घोटाला में सजा मिलने पर भी वे नहीं सुधरे और उसके बाद भी एक हजार करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति के मामले में अपने परिवार के अन्य सदस्यों को फंसा दिया.
ये भी पढ़ें… चारा घोटाला : लालू को 5 साल की सजा, नीतीश ने कहा- कोर्ट के फैसला पर ”नो कमेंट”