profilePicture

बिहार से गुजरने वाली ट्रेन में शराब की बोतलें मिलने पर क्या सरकार उस ट्रेन को जब्त कर लेगी : पटना हाईकोर्ट

पटना : पटना हाईकोर्ट नेबिहार सरकार से पूछा की अगर कोई ट्रेन बिहार होकर दूसरे राज्य में जा रही है और उस ट्रेन में शराब की बोतलें पकड़ी जाती है तो क्या राज्य सरकार उस ट्रेन को जब्त कर लेगी. मामला नॉर्थ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट काॅरपोरेशन की बस में बिहार के बरौनी स्थित जीरो माइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2018 11:02 PM
an image

पटना : पटना हाईकोर्ट नेबिहार सरकार से पूछा की अगर कोई ट्रेन बिहार होकर दूसरे राज्य में जा रही है और उस ट्रेन में शराब की बोतलें पकड़ी जाती है तो क्या राज्य सरकार उस ट्रेन को जब्त कर लेगी. मामला नॉर्थ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट काॅरपोरेशन की बस में बिहार के बरौनी स्थित जीरो माइल के पास जांच के दौरान पायेगये 40 लीटर शराब से संबंधित था.

मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन की अदालत ने नार्थ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन द्वारा दायर रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से यह जानकारी मांगी है. अदालत ने मुख्य सचिव को नोटिस जारी करते हुए यह निर्देश दिया कि वह अदालत में उपस्थित होकर इस पूरे मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करें. अदालत को याचिकाकर्ता द्वारा बताया गया कि नॉर्थ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट काॅरपोरेशन की एक बस बिहार के बरौनी होते हुए राज्य में जा रही थी. बिहार की सीमा में प्रवेश करते ही उस बस की जांच की गयी. बस की जांच की गयी तो जांच के दौरान बस की सीट के नीचे से 40 लीटर शराब मिला.

शराब मिलने के बाद बरौनी की पुलिस द्वारा उस बस को जब्त कर लिया गया. बस वालों द्वारा यह बताया गया कि यह बस बंगाल की है और जहां जा रही है वहां बिहार होकर ही जाया जा सकता है, लेकिन इसके बावजूद बिहार पुलिस ने उक्त बस को जब्त कर लिया. जिसके खिलाफ याचिकाकर्ता ने उच्च न्यायालय में यह याचिका दायर की.

Next Article

Exit mobile version