10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : गणतंत्र दिवस पर रूट प्लान देख कर ही निकलें, वर्ना हो सकती है परेशानी

पटना : 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में राज्यपाल ध्वजारोहण करेंगे और मुख्य राजकीय समारोह अायोजित होगा. इसको देखते हुए सुबह 7 बजे से समारोह की समाप्ति तक गांधी मैदान की ओर आने वाली सभी सड़कों पर यातायात की विशिष्ट व्यवस्था की जायेगी. कुछ मार्ग पर आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित […]

पटना : 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में राज्यपाल ध्वजारोहण करेंगे और मुख्य राजकीय समारोह अायोजित होगा. इसको देखते हुए सुबह 7 बजे से समारोह की समाप्ति तक गांधी मैदान की ओर आने वाली सभी सड़कों पर यातायात की विशिष्ट व्यवस्था की जायेगी. कुछ मार्ग पर आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित होगा जबकि कुछ के वाहनों को डायवर्ट कर अन्य मार्गों से चलाया जायेगा. कुछ प्रतिबंध केवल मालवाहक/ व्यावसायिक वाहनों पर लागू होंगे जबकि कुछ निजी वाहनों पर भी समान रूप से लागू होंगे.
सभी प्रकार के वाहनों पर प्रतिबंध
1. फ्रेजर रोड का पश्चिमी फ्लैंक डाकबंगला से गांधी मैदान, चिल्ड्रेन पार्क तक 7 बजे से समारोह की समाप्ति तक यातायात बंद रहेगा.
2. डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
3. कोतवाली टी से पुलिस लाइन तक पूरब की ओर जाने वाले सभी रास्ते कार्यक्रम की समाप्ति तक आम यातायात के लिए बंद रहेंगेे. वोल्टास मोड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग से बुद्ध मार्ग होते हुए पुलिस लाइन तिराहा तक आ सकेंगे.
4. सामान्य आवागमन के लिए फ्रेजर रोड में स्टेशन से डाकबंगला होकर पूरब की ओर भट्टाचार्या चौक, पीरमुहानी होते हुए नाला रोड की ओर जा सकेंगे. यदि कोई वाहन एक्जीबिशन रोड आ जाती है तो उसे बिग बाजार के सामने कटिंग से पुन: वापस मोड़ दिया जायेगा.
5. फ्रेजर रोड में डाकबंगला चौक से जेपी गोलंबर तक का पश्चिमी फ्लैंक केवल राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के कारकेड व इनके पारिवारिक वाहनों तथा रंगीन कार्डधारी अतिविशिष्ट व विशिष्ट अतिथियों के लिए आरक्षित रहेगा.
6. देशरत्न मार्ग से डाकबंगला चौराहा एवं फ्रेजर रोड में डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलंबर एवं चिल्ड्रेन पार्क होते हुए कारगिल चौक के मार्ग पर सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक की अवधि में किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किंग वर्जित रहेगी. इस मार्ग में पाये जाने वाले लावारिस वाहन को नजदीकी थाना में लगा दिया जायेगा और वाहन स्वामी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
7. आमंत्रित लोगों के वाहन चालक पार्किंग के उपरांत सुरक्षा कारणों से वाहन छोड़कर अन्यंत्र नहीं जायेंगे तथा वाहन या उसके समीप जांच के लिए रहेंगे.
मालवाहक/व्यावसायिक वाहनों पर प्रतिबंध
1. फ्रेजर रोड का पश्चिमी फ्लैंक डाकबंगला से गांधी मैदान, चिल्ड्रेन पार्क तक सुबह 7 बजे से समारोह की समाप्ति तक की अवधि के लिए सामान्य यातायात बंद रहेगा.
2. डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
3. कोतवाली टी से पुलिस लाइन तक पूरब की ओर जाने वाले सभी रास्ते कार्यक्रम की समाप्ति तक आम यातायात के लिए बंद रहेंगेे. वोल्टास मोड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग से बुद्ध मार्ग होते हुए पुलिस लाइन तिराहा तक आ सकेंगे.
4. सामान्य आवागमन के लिए फ्रेजर रोड में स्टेशन से डाकबंगला होकर पूरब की ओर भट्टाचार्या चौक, पीरमुहानी होते हुए नाला रोड की ओर जा सकेंगे. यदि कोई वाहन एक्जीबिशन रोड आ जाती है तो उसे बिग बाजार के सामने कटिंग से पुन: वापस भट्टाचार्या मोड़ की ओर मोड़ दिया जायेगा.
5. फ्रेजर रोड में डाकबंगला चौक से जेपी गोलंबर तक का पश्चिमी फ्लैंक केवल राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के कारकेड एवं इनके पारिवारिक वाहनों तथा रंगीन कार्डधारी अतिविशिष्ट व विशिष्ट अतिथियों के लिए आरक्षित रहेगा.
6. देशरत्न मार्ग से डाकबंगला चौराहा व फ्रेजर रोड में डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलंबर व चिल्ड्रेन पार्क होते हुए कारगिल चौक के मार्ग पर सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक की अवधि में किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किंग वर्जित रहेगी. इस मार्ग में पाये जाने वाले वाहन मालिक पर कार्रवाई की जायेगी.
7. आमंत्रित लोगों के वाहन चालक पार्किंग के उपरांत सुरक्षा कारणों से वाहन छोड़कर अन्यंत्र नहीं जायेंगे तथा वाहन या उसके समीप जांच के लिए रहेंगे.
15 फुट से अधिक लंबी नहीं होगी झांकी
पटना : गांधी मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में तैनात सभी पुलिसकर्मी व मजिस्ट्रेट सुबह छह बजे तक ड्यूटी की जगह पर पहुंच जाएं और हर एक छोटी-छोटी बिंदुओं पर ध्यान दें, ताकि समारोह में आये लोगों को परेशानी नहीं हो. इसको लेकर डीएम कुमार रवि व एसएसपी मनु महाराज ने संयुक्त रूप से जानकारी दी है. डीएम ने कहा कि झांकी की संरचना की उंचाई अधिकतम 15 फुट की होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें