व्यक्ति से नहीं पार्टी से है समझौता, लालू को सजा के बावजूद जारी रहेगा राजद-कांग्रेस का समझौता : कांग्रेस

पटना / नयी दिल्ली : कांग्रेस ने चारा घोटाले से संबंधित चाईबासा कोषागार से जुड़े मामले में अदालत द्वारा राजद प्रमुख लालू प्रसाद को दोषी ठहराये जाने के बावजूद कहा है कि कांग्रेस का व्यक्ति के साथ नहीं, पार्टी के साथ समझौता है. इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. रांची में सीबीआई की विशेष अदालत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2018 8:38 AM

पटना / नयी दिल्ली : कांग्रेस ने चारा घोटाले से संबंधित चाईबासा कोषागार से जुड़े मामले में अदालत द्वारा राजद प्रमुख लालू प्रसाद को दोषी ठहराये जाने के बावजूद कहा है कि कांग्रेस का व्यक्ति के साथ नहीं, पार्टी के साथ समझौता है. इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. रांची में सीबीआई की विशेष अदालत ने चाईबासा कोषागार से जुड़े मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र को बुधवार को पांच-पांच वर्ष की सश्रम कारावास की सजा सुनायी है.

अदालती फैसले से राजद के साथ कांग्रेस के गठबंधन पर क्या कोई असर पड़ेगा, कांग्रेस के प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने कहा, ‘‘कांग्रेस का समझौता व्यक्तियों से नहीं होता है, पार्टियों से होता है.’ उन्होंने कहा हमारा बिहार में जो समझौता है, वो राष्ट्रीय जनता दल से है, ना की किसी व्यक्ति से है. उन्होंने कहा वहां राष्ट्रीय जनता दल की विचारधारा के साथ कांग्रेस पार्टी ने समझौता किया था. उन्होंने कहा, ‘‘कल भी हमारा समझौता राजद से था और आज भी है.’ उन्होंने कहा कि जहां तक मुकदमों की बात है, ‘‘लालू प्रसाद के बारे में मैं बड़े स्पष्ट तौर से कहना चाहता हूं कि अदालत के फैसलों पर हम कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते. परंतु, लालू प्रसाद और उनके वकील सक्षम हैं, उच्च न्यायालय में उस फैसले को चुनौती देने में.’

Next Article

Exit mobile version