लालू के समर्थन में बजा गाना और जातीय संघर्ष में जलने लगा भोजपुर जिला, RJD विधायक पर FIR, पढ़ें
पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव रांची के होटवार जेल में बंद है. वहीं दूसरी ओर सरस्वती पूजा के विसर्जन में मां सरस्वती के जयकारे से ज्यादा लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगे. इतना ही नहीं भोजपुर जिले के कई गांवों में लालू के समर्थन में बजाये गये गाने ने जातीय हिंसा का रूप ले […]
पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव रांची के होटवार जेल में बंद है. वहीं दूसरी ओर सरस्वती पूजा के विसर्जन में मां सरस्वती के जयकारे से ज्यादा लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगे. इतना ही नहीं भोजपुर जिले के कई गांवों में लालू के समर्थन में बजाये गये गाने ने जातीय हिंसा का रूप ले लिया. स्थिति यह है कि प्रशासन को मामला सलटाने में एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है. बुधवार को राजधानी पटना के हरनीचक और बल्लमीचक इलाके में देर रात मूर्ति विसर्जन करने जा रहे पूजा समिति के लोगों ने भी लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाये. भोजपुर जिले के आरा/ बड़हरा में मूर्ति विसर्जन के बाद लालू के समर्थन में गाना बजाने को लेकर उपजे विवाद और तनाव से केशोपुर गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इस दौरान 150 की संख्या में आये लोगों ने अचानक केशोपुर गांव के लोगों पर हमला बोल दिया. बाद में मामले ने जातीय हिंसा का रूप ले लिया और दोनों गुटों की ओर से जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गयी, जिसमें दर्जनों लोग जख्मी हो गये.
जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी, लेकिन दोनों गुटों के बीच पत्थरबाजी को देखकर वह मौके पर नहीं पहुंच पायी. इस घटना में घायल में एक पक्ष के केशोपुर निवासी छोटू सिंह, गुड्डू सिंह, नीरज कुमार सिंह, शैलेश सिंह, रमेश सिंह, मंजी सिंह, राहुल सिंह, छोटू सिंह वहीं इसी थाना क्षेत्र के लाला के टोला गांव जयकिशोर राय जख्मी हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही डीएम, एसपी व एसडीओ मौके पर पहुंच गये और दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया गया. दोनों पदाधिकारियों ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ. हालांकि तनाव अब भी व्याप्त है. दोनों पदाधिकारियों ने दोनों पक्षों के लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है. साथ ही दोषियों पर कार्रवाई करने की बात भी कही.
उधर, प्रशासन की ओर से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस उपद्रव और हिंसा के मामले में राजद के विधायक सरोज यादव पूरी तरह शामिल दिख रहे हैं. इस घटना के बाद पुलिस ने कुल तीन मामले दर्ज किये हैं. इनमें से एक मामले में स्थानीय विधायक सरोज यादव को आरोपी बनाया गया है. जिले के एसपी ने मीडिया को बताया है कि इस मामले में अलग-अलग तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस अधीक्षक की मानें, तो विसर्जन जुलूस में भकुरा के युवकों से मारपीट के मामले में 24 नामजद समेत 200 अन्य एवं केशोपुर टोला के लोगों से मारपीट में 10 नामजद समेत पच्चीस अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है. इसमें केशोपुर के मामले में जो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, उसमें राजद के स्थानीय विधायक सरोज यादव समेत 500 अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है. वहीं इस मामले में राजद विधायक ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि मुझे मेरे किसी विरोधी नेता ने फंसाने का काम किया है. मेरे इलाके में हुए हंगामे में मैं किसी को छोड़ने वाला नहीं हूं. मैं सबको सजा दिलवाकर रहूंगा.
वहीं इस मामले को लेकर बिहार में राजनीति भी शुरू हो गयी है. जदयू के प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा है कि राजद समर्थकों का यह कौन सा प्रेम है, समझ से परे है. उन्होंने कहा कि मां सरस्वती की पूजा में इस तरह खुलेआम किसी राजनीति दल के नेता के समर्थन में गाना बजाकर जातीय हिंसा को बढ़ावा देना कहां तक उचित है. उन्होंने साफ कहा कि राजद के लोग बिहार में जातीय उन्माद फैलाना चाहते हैं, जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कानून के राज में संभव नहीं है. नीरज कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि लालू के समर्थकों को यदि इतना ही लालू से लगाव है, तो वे चरवाहा विद्यालय के माध्यम से सामाजिक न्याय और ज्ञान के प्रकाश का दावा कर रहे थे, तो उसके फलाफल को ही गीत के रूप में ढालकर राजद का गीत और लालू के लिए नारा बनाना चाहिए. लालू यादव ईश्वर के कोपभाजन का शिकार होकर रांची के होटवार जेल पहुंच ही गये हैं, कम से कम मां सरस्वती की अाराधना में अध्यात्मिक पाप न करें.
इस घटना के अलावा भी भोजपुर जिले के तरारी गांव में मूर्ति विसर्जन को लेकर अश्लील गाना बजाने के मामले में दो गुट आमने-सामने हो गये. इस दौरान दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई ,जिसमें जमकर लाठी डंडे चले .इस घटना में दर्जनों लोग घायल हुए. घटना की सूचना मिलते ही तरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव में सरस्वती पूजा में गाना बजाने को लेकर उपजे विवाद में दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना हुई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने- सामने हो गये और वर्चस्व को लेकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. सूत्रों के अनुसार छह राउंड फायरिंग की गयी है. हालांकि पुलिस इस मामले में अाधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं कर रही है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात सरस्वती पूजा में गाना बजाने को लेकर पहले विवाद हुआ बाद में तू-तू, मैं- मैं होते – होते फायरिंग की घटना हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही सहार थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी लेकिन तब तक अंजाम देने वाले लोग भाग चुके थे.
यह भी पढ़ें-
बिहार : लालू को सजा मिलते ही बयानबाजी शुरू….जानिए किसने क्या कहा