पटना : बिहार की सियासत में इन दिनों ट्वीट की राजनीति जारी है. इस राजनीति के मुख्य पात्र बने हैं, राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव. तेजस्वी यादव लगातार दूसरे दिन भी ट्वीट कर नीतीश कुमार और बिहार सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. तेजस्वी ने गुरुवार को ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि श्रीमान पलटीमार ने एक और पलटी लेते हुए कहा कि उन्होंने नंदन गांव की घटना में डीजीपी को सभी को छोड़ने को कहा है. दो हफ्तों की लंबी चुप्पी तोड़ तेजस्वी के दौरे के बाद ही यह बात क्यों बतानी पड़ी? गजब हैं! जब फंसते हैं , तो ये अचानक ऐसे ही यू-टर्न मारते है. हम ऐसे ही घुटने टेकने को मजबूर करते रहेंगे.
श्रीमान पलटीमार ने एक और पलटी लेते हुए कहा कि उन्होंने नंदन गाँव की घटना मे DGP को सभी को छोड़ने को कहा है।2 हफ़्तो की लंबी चुपी तोड़ तेजस्वी के दौरे के बाद ही यह बात क्यों बतानी पड़ी?गजब है!जब फँसते है तो ये अचानक ऐसे ही U-turn मारते है।हम ऐसे ही घुटने टेकने को मजबूर करते रहेंगे
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 25, 2018
उसके आगे तेजस्वी यादव ने लिखा है कि नीतीश कुमार हत्या करेंगे और दूसरों का ध्यान भटकाने के लिए कहेंगे अरे, देखो लालू प्रसाद भ्रष्ट है. नीतीश कुमार, खुद नैतिक/सामाजिक और राजनीतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह है. इनका कोई स्टैंड है क्या? लालू यादव के सिवाय इनके पास बोलने के लिए कुछ है ही नहीं? और ना ही बचा!
नीतीश कुमार हत्या करेंगे और दूसरों का ध्यान भटकाने के लिए कहेंगे अरे, देखो लालू प्रसाद भ्रष्ट है।
नीतीश कुमार, ख़ुद नैतिक/सामाजिक और राजनीतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह है।इनका कोई स्टैंड है क्या? लालू यादव के सिवाय इनके पास बोलने के लिए कुछ है ही नहीं? और ना ही बचा!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 25, 2018
उसके बाद तेजस्वी ने एक कदम आगे बढ़ते हुए लिखा है कि नीतीश कुमार कीएबीसीडी वाली राजनीति से हमारी क,ख,ग,घ वाली राजनीति लाख गुणा सही है. हम आपकी तरह जमीर, नीति, सिद्धांत और विचार बेचकर मौका परस्त राजनीति नहीं करते अंतरात्मा बाबू. हमारा विचार अडिग है. हम फासीवाद से डरकर आपकी तरह पलटी नहीं मारते बल्कि लड़ते हैं.
नीतीश कुमार की ABCD वाली राजनीति से हमारी “क,ख,ग,घ” वाली राजनीति लाख गुणा सही है। हम आपकी तरह ज़मीर, नीति, सिद्धांत और विचार बेचकर मौक़ापरस्त राजनीति नहीं करते अंतरात्मा बाबू। हमारा विचार अडिग है। हम फ़ासीवाद से डरकर आपकी तरह पलटी नहीं मारते बल्कि लड़ते है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 25, 2018
तेजस्वी यादव ने अपने आज के आखिरी ट्वीट में कहा है कि नीतीश कुमार राजनीति कीएबीसीडी के अगर इतने ही प्रखर ज्ञाता और विधाता है तो अपने चुनाव में प्रोफेशनलपीआर एजेंट क्योंहायर किये थे? सुशील मोदी ने आप पर गंभीर आरोप लगाया था कि आपने खजाने के हजारों करोड़ रुपये मार्केटिंग पर लुटाये थे. कुछ याद आया कुर्सी बाबू?
नीतीश कुमार राजनीति की ABCD के अगर इतने ही प्रखर ज्ञाता और विधाता है तो अपने चुनाव में प्रोफेशनल PR एजेंट क्यों Hire किए थे? सुशील मोदी ने आप पर गंभीर आरोप लगाया था कि आपने खज़ाने के हज़ारों करोड़ रू मार्केटिंग पर लुटाए थे। कुछ याद आया कुर्सी बाबू?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 25, 2018
यह भी पढ़ें-
Tweet पॉलिटिक्स पर भड़के नीतीश, JDU ने तेजस्वी को कहा- होटवार जाकर पूछ लीजिए