झंडोतोलन के बाद राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने प्रदेशवासियों को संबोधित किया. उनका संबोधन सरकार के बाल विवाह, दहेज बंदी और शराबबंदी पर फोकस नजर आया. राज्यपाल ने सरकार के सात निश्चय की उपलब्धिया भी गिनायीं. गणतंत्र दिवस को लेकर गांधी मैदान के आसपास की सभी ऊंची इमारतों पर सुरक्षाकर्मी दूरबीन के साथ मुस्तैद दिखे.
Advertisement
गणतंत्र दिवस : राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पटना के गांधी मैदान में फहराया तिरंगा
पटना: पूरा देश शुक्रवार को 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूबे के लोगों को बधाई दी. अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पटना के गांधी मैदान में परेड का निरीक्षण किया और झंडोतोलन किया. इस अवसर पर सीएम […]
पटना: पूरा देश शुक्रवार को 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूबे के लोगों को बधाई दी. अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पटना के गांधी मैदान में परेड का निरीक्षण किया और झंडोतोलन किया. इस अवसर पर सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे.
दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी और महिला और पुरुष बल सुबह छह बजे से प्रतिनियुक्ति स्थल पर तैनात थे. सीसीटीवी कैमरे से यहां की निगरानी हुई. गांधी मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में 14 विभागों की झांकियां दिखीं, जिसमें मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की झलक नजर आयी. ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के लिए चलने वाले जागरूकता कार्यक्रम एवं शराब बंदी के बाद किस तरह से बदलाव समाज में हुआ है. उसको लेकर भी झांकी निकाली गयी.
शिक्षा विवाह की झांकी में बाल विवाह को लेकर बिहार में चल रहे अभियान व मानव श्रृंखला की झलक भी नजर आयी. गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर गांधी मैदान, सचिवालय, सरकारी व निजी स्कूल, पुलिस थाना, घर व संस्थाओं में लाइटिंग की गयी है. पार्कों व सरकारी भवनों में लाइटिंग की गयी है और इसको लेकर गुरुवार को दिन भर पार्कों व सड़कों व गलियों में साफ-सफाई की गयी और लोगों में काफी उत्साह देखा गया.
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी हाई अलर्ट घोषित
गणतंत्र दिवस को देखते हुए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कड़ी चौकसी के निर्देश दिये गये हैं. आईजी ऑपरेशन कुंदन कृष्णन ने बताया कि रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, बाजार आदि स्थानों पर विशेष चौकसी को कहा गया है. अलर्ट जारी करते हुए हर सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं. बता दें कि नक्सली 26 जनवरी को काला दिवस के रूप में मनाते हैं. इसी को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को चौकस रहने को कहा गया है.
राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस की दी बधाई
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने ‘गणतंत्र दिवस’ की पूर्व संध्या पर बिहारवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा है कि हमारा देश संप्रभुता संपन्न लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में विकास के पथ पर अग्रसर है. संविधान से सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक समानता, स्वतंत्रता और न्याय के अधिकार प्राप्त है.
स्नीफर डॉग के साथ पटना जंक्शन पर जांच
गणतंत्र दिवस समारोह से पहले गुरुवार की शाम पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र और दानापुर स्टेशनों पर गहन सुरक्षा जांच की गयी. आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने स्नीफर डॉग के सहयोग से एक-एक प्लेटफॉर्म की जांच की गयी. इसके साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया में भी एक-एक स्थान की जांच की गयी. इस दौरान रेंडमली यात्रियों की बैग की तलाशी और प्लेटफॉर्म पर रखे बैग की जांच की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement