सिपाही को जेल, सर्विस रिवॉल्वर जब्त
पटना: एनआइटी के छात्र विवेक आनंद की हत्या के आरोपित सिपाही प्रमोद कुमार को श्रीकृष्णापुरी पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया. उसकी सर्विस रिवॉल्वर भी जब्त कर ली गयी है, जिसे जांच के लिए एफएसएल भेजा जायेगा. प्रमोद औरंगाबाद जिला पुलिस बल का सिपाही है और विधान पार्षद रंजन कुमार सिंह (औरंगाबाद) का सरकारी […]
पटना: एनआइटी के छात्र विवेक आनंद की हत्या के आरोपित सिपाही प्रमोद कुमार को श्रीकृष्णापुरी पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया. उसकी सर्विस रिवॉल्वर भी जब्त कर ली गयी है, जिसे जांच के लिए एफएसएल भेजा जायेगा. प्रमोद औरंगाबाद जिला पुलिस बल का सिपाही है और विधान पार्षद रंजन कुमार सिंह (औरंगाबाद) का सरकारी अंगरक्षक था. थानाध्यक्ष ईश्वरचंद्र विधा सागर ने बताया कि सिपाही को जेल भेज दिया गया है.
गुस्से में दिया था घटना को अंजाम : बताया जाता है कि प्रमोद ने गुस्से में घटना को अंजाम दिया था. उसे इस बात की जानकारी मिली थी कि कुछ युवक उसकी बेटी को हमेशा परेशान करते हैं. इसकी शिकायत बेटी ने भी की थी. इसके बाद से वह अपनी बेटी से कुछ दूरी बना कर पीछे-पीछे वाच करते चलता था कि कौन-कौन युवक इस तरह की हरकत कर रहा है.
एक मई को शाम चार बजे उसकी बेटी आगे-आगे चल रही थी और वह पीछे-पीछे चल रहा था. इसी दौरान बाइक पर सवार एनआइटी के छात्र विवेक आनंद व देव ने उसकी बेटी से कुछ कहा. इस पर वह काफी गुस्से में आ गया और अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकाल कर गोली चला दी, जो उसके सिर के पिछले हिस्से में लगी थी और बाद में इलाज के दौरान दो मई को पीएमसीएच में मौत हो गयी थी. घटना के बाद ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसी समय सिपाही को पकड़ कर पूछताछ शुरू कर दी थी. उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली थी.