पटना : किशोरी से छेड़खानी, तीन घायल
बख्तियारपुर/ मोकामा : सालिमपुर थाना अंतर्गत जगदंबा स्थान में 17 वर्षीय किशोरी से मनचले युवको ने छेड़खानी की. इसका विरोध करने पर पीड़िता के साथ उसके परिवार का एक युवक व एक महिला से मारपीट की गयी. यह घटना शनिवार की शाम तकरीबन साढ़े सात बजे की है. पीड़ित परिवार नालंदा जिले के नगरनौसा थाना […]
बख्तियारपुर/ मोकामा : सालिमपुर थाना अंतर्गत जगदंबा स्थान में 17 वर्षीय किशोरी से मनचले युवको ने छेड़खानी की. इसका विरोध करने पर पीड़िता के साथ उसके परिवार का एक युवक व एक महिला से मारपीट की गयी. यह घटना शनिवार की शाम तकरीबन साढ़े सात बजे की है. पीड़ित परिवार नालंदा जिले के नगरनौसा थाना अंतर्गत कैला गांव के निवासी हैं. जानकारी के मुताबिक तीनों घायलों को इलाज के लिए बख्तियारपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया.
यहां से पीड़िता व युवक को पटना रेफर कर दिया गया. पीड़िता के सिर में चोट लगने से हालत गंभीर बनी है, जबकि युवक का पैर टूट गया है. इस मामले में पुलिस एक संदिग्ध अपराधी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पीड़ित परिवार अपने गांव से जगदंबा स्थान पूजा के लिए ऑटो से आये थे. वहीं शाम में मंदिर पहुंचने को लेकर पूजा संपन्न होने तक अंधेरा हो गया. इसका फायदा उठा कर चार-पांच बदमाश मंदिर के पास आ धमके. उन्होंने किशोरी को पकड़ कर अश्लील हरकत शुरू कर दी.