जदयू की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक खत्म, नीतीश कुमार की मौजूदगी में ”मिशन 2019” पर हुई चर्चा
पटना : जदयू की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रविवार को 1, अणे मार्ग में खत्म हो गयी है. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. पार्टी की इस अहम बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, आरसीपी सिंह सहित कई मंत्री विधायक और जिलाध्यक्ष के […]
पटना : जदयू की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रविवार को 1, अणे मार्ग में खत्म हो गयी है. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. पार्टी की इस अहम बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, आरसीपी सिंह सहित कई मंत्री विधायक और जिलाध्यक्ष के साथ-साथपार्टी राज्य कार्यकारिणी के सदस्य भी मौजूद रहें.
जदयूकी प्रदेश कार्यकारिणी कीइस बैठक में वर्तमान राजनीतिक हालात के साथ-साथ जदयू के संगठन विस्तार और पार्टी की विचारधारा को जनता के बीच ले जाने को लेकर चर्चा किये जाने की संभावना जतायी जा रही है. साथ ही बताया जा रहा है कि बैठक में इस बात को लेकर भी चर्चा होगी कि अगर समय से पहले चुनाव होता है तो पार्टी कितनी तैयार है.वहीं बैठक में नीतीश कुमार नागालैंड चुनाव के मुद्दों को लेकर भी चर्चा किये जाने की संभावना है.
इसके अलावा विरोधी पार्टी के आरोप पर पार्टी का क्या रूख रहेगा कैसे जवाब देना है ये मुद्दा भी उठने की संभावना जतायी जा रही है. इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि दिसंबर में हुए 21 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद पार्टी में एक अलग उत्साह है और अब उस उत्साह का प्रसार प्रखंडव पंचायत स्तर तक पहुंचाना है. कार्यक्रमों व बैठकों का सफल आयोजन करना है.