केंद्रीय मंत्री ने फिर दिया विवादित बयान, कहा- है हिम्मत तो मोहम्मद साहब पर…
नयी दिल्ली : विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहनेवाले केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित बॉलीवुड फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है. राजस्थान के बीकानेर स्थित स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय लघु […]
नयी दिल्ली : विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहनेवाले केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित बॉलीवुड फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है. राजस्थान के बीकानेर स्थित स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय लघु एवं उद्योग राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर सवाल उठाया कि ‘क्या देश में कोई गांधी जी को भांगड़ा या कत्थक करते हुए दिखा सकता है?’
Jab Rajasthan me #Padmaavat ki shooting ho rhi thi tab Bhansali ne kyon nahi ise band kiya.Gandhi ji par film bane or unko katthak or bhangra mein dikhaye to main maaf nahi karunga.Kya himmat hai kisi ko ki Mohd. Saheb par film banake unka charitra dikhaye:Union Min Giriraj Singh pic.twitter.com/WVSYkYmgva
— ANI (@ANI) January 28, 2018
उन्होंने कहा, ‘जब राजस्थान में पद्मावती की शूटिंग हो रही थी तब भंसाली ने क्यों नहीं इसे बंद किया. गांधी जी पर फिल्म बने और उनको कत्थक और भांगड़ा में दिखाये तो मैं माफ नहीं करूंगा. क्या हिम्मत है किसी को कि मोहम्मद साहब पर फिल्म बना के उनका चरित्र दिखाये.’ पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ‘फिल्मों में हमेशा हिंदूओं और हिंदू धर्म को ही क्यों निशाने पर लिया जाता है?’ उन्होंने कहा कि फिल्म ‘पद्मावत’ या अन्य कोई ऐतिहासिक फिल्म के इतिहास के साथ अगर छेड़छाड़ की गयी, तो उसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
यह भी पढ़ें :गिरिराज सिंह ने कहा- रोहिंग्या मुसलमानों को रख ले पाकिस्तान, विवाद शुरू
यह भी पढ़ें :गिरिराज सिंह के विवादित बोल, कहा- सभी धर्मों के लिए लागू हो यह कानून, पढ़ें
यह भी पढ़ें :गिरिराज सिंह के लापता होने का चिपकाया पोस्टर, खोजने वाले को 11 हजार इनाम की घोषणा
यह भी पढ़ें :हिंदू धर्म के संस्कार और संस्कृति में भारी गिरावट : गिरिराज सिंह